इंडियन नेशनल लोकदल (इनेला) के अध्यक्ष ओम प्रकाश चौटाला ने रविवार को कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती को 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद अगला प्रधानमंत्री बनाने के लिए उनकी पार्टी विपक्षी दलों को एकसाथ लाने की दिशा में काम कर रही है.
दो हफ्ते के पेरोल पर छूट कर आए पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला मे चौधरी देवी लाल की 105वीं जयंती पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ गोहाना में आयोजित रैली में कहा कि पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव में बीएसपी सुप्रीमो मायावती को प्रधानमंत्री बनाने के लिए सभी दलों को एकजुट करने की दिशा में काम करेगी. हरियाणा में दोनों दलों के गठबंधन को लेकर आशांवित चौटाला ने कहा कि इनेलो , बसपा से गठबंधन करके इस उम्मीद के साथ मैदान में उतरी है कि अब उन्हें सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता.
चौटाला का नीली पगड़ी पहनने से इनकार
इनेलो की इस रैली में बीएसपी बराबर की भागीदार रही और मंच पर बीएसपी के संयोजक प्रकाश भारती और प्रभारी डा मेघराज ने दिवगंत नेता देवीलाल और चौटाला की तारीफों के पुल बांधे. बसपा नेताओं ने देवीलाल के सम्मान में हरी पगड़ी भी बांधी. लेकिन जब बसपा नेताओं की चौधरी ओमप्रकाश चौटाला का सम्मान करने के लिए उन्हें बसपा के रंग की नीली पगड़ी पहनानी चाही तो इनेलो सुप्रीमो ने इंकार कर दिया और कहा कि वह पहले से ही हरी पगड़ी पहने हुए हैं इसकी जरूरत नहीं है. इस नजारे से बसपा के कार्यकर्ता सन्न रह गए.
गौरतलब है कि चौटाला शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में 10 साल की कैद काट रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने साजिश के तहत प्रदेश के 3200 पढ़े-लिखे बच्चों को नौकरी देने के लिए उन्हें जेल भिजवाया. पढ़े-लिखे बच्चों को नौकरी देना गुनाह है तो वह ऐसा गुनाह बार-बार करेंगे,चाहे उसके लिए उन्हें फांसी क्यों न चढ़ना पड़े. चौटाला 18 अक्टूबर को वापस जेल जाएंगे.