scorecardresearch
 

गुरुग्राम में बदमाशों ने ताबड़तोड़ बरसाई 1 दर्जन गोलियां, एक शख्स घायल

गुरुग्राम के एक मार्केट में ब्लिंकिंग और ज़ोमैटो की टीशर्ट पहने दो हमलावर पहुंचे. इसके बाद कादरपुर के रहने वाले अनुज पर करीब एक दर्जन गोलियां चला दी. बताया जा रहा है कि करीब आधा दर्जन गोलियां अनुज को लग गई. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घायल शख्स को हॉस्पिटल में एडमिट कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

हरियाणा के गुरुग्राम में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि दो युवकों ने बीच मार्केट में करीब एक दर्जन गोलियां चलाई. इस दौरान अनुज नाम के युवक को करीब 6 गोलियां लग गई. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घायल शख्स को हॉस्पिटल में एडमिट कराया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जांच की. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा.

घटना उल्लावास गांव की है. यहां के मार्केट में ब्लिंकिंग और ज़ोमैटो की टीशर्ट पहने दो हमलावर पहुंचे. इसके बाद कादरपुर के रहने वाले अनुज पर करीब एक दर्जन गोलियां चला दी. बताया जा रहा है कि करीब आधा दर्जन गोलियां अनुज को लग गई. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घायल शख्स को हॉस्पिटल में एडमिट कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. 

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: फायर बॉल बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग, सिक्योरिटी गार्ड समेत चार की मौत

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस.
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस.

पुलिस ने दो टीमों का किया गठन

मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने दो टीमों का गठन किया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. जिससे आरोपियों की पहचान हो सके.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement