हरियाणा के मानेसर जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को छापेमारी की. प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने दिल्ली और हरियाणा में दस ठिकानों पर रेड की है. इस दौरान आईएएस अधिकारियों समेत बिल्डरों के यहां ईडी के अफसर रेड करने पहुंचे.
सूत्रों के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में दो आईएएस अधिकारियों के यहां रेड की है. साथ ही चार बिल्डर्स और 2 सरकारी अधिकारियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई. इस मामले में कुल 8 लोगों के यहां रेड की कार्रवाई की जा रही है.
कब हुआ था केस?
दरअसल मानेसर के किसानों की जमीन धोखाधड़ी से हड़पने का आरोप है. आरोप ये भी है कि इस घोटाले में सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत थी. ईडी ने सितंबर 2016 में मनी लॉन्ड्रिंग का मुकदमा दर्ज किया था.
पूर्व सीएम हुड्डा भी आरोप
इस मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा भी आरोपी हैं. उनके खिलाफ सितंबर 2015 में सीबीआई ने केस दर्ज किया था. सीबीआई इस मामले में हुड्डा से पूछताछ भी कर चुकी है. साथ ही उनके ठिकानों पर रेड भी की जा चुकी है.
क्या है पूरा मामला?
हुड्डा सरकार के समय मानेसर के तीन गांवों की करीब 400 एकड़ जमीन अधिग्रहण के बाद बिल्डरों को बेची गई थी. अधिग्रहण में धांधली का आरोप लगने के बाद सितंबर 2015 में अज्ञात ऑफिसर और अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया था. जमीन अधिग्रहण की पूरी प्रकिया पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में की गई थी.