हरियाणा राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुमन दहिया ने वेश्यावृत्ति को राज्य में वैध करने की मांग की है.
सुमन ने इस बाबत गुरुवार को प्रधानमंत्री समेत हरियाणा के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और नेशनल कमीशन फॉर विमेन के अध्यक्ष को पत्र लिखा. पत्र में उन्होंने कहा कि 'हमें महिलाओं और लड़कियों को मजबूरी के चलते देह व्यापार में ढकेले जाने से बचाने की जरूरत है.' सुमन का मानना है कि इसका एक विकल्प ये है कि देहव्यापार को वैध कर दिया जाए जिससे दुर्भाग्यवश इस व्यवसाय में ढकेली गई लड़कियों को प्रशासन और समाज परेशान न कर सके.
'मानव तस्करी को मिलेगा बढ़ावा'
सुमन दहिया के मुताबिक राज्य सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद देह व्यापार हरियाणा में तेजी से बढ़ रहा है और वक्त रहते अगर इस पर संज्ञान नहीं लिया गया तो नतीजे खतरनाक होंगे. दहिया ने इस मुद्दे पर बहस की जरूरत जताई. वहीं ऑल इंडिया डेमोक्रैटिक विमेन एसोसिएशन की राज्य स्तर की जॉइंट सेक्रेट्री सविता बेरवाल दहिया से इत्तेफाक नहीं रखती. उनका कहना है कि देह व्यापार को वैध कर देने से मानव तस्करों को ही फायदा होगा क्योंकि इससे उन्हें कानूनी सुरक्षा मिल जाएगी.