scorecardresearch
 

वोट के लिए शराब पिलाई तो नहीं छोड़ेगी महिलाओं की ‘मूसल ब्रिगेड’

कुरुक्षेत्र में चुनाव को लेकर महिलाओं ने भी कमर कस ली है. अखिल भारतीय महिला शक्ति मंच की अध्यक्ष संतोष दहिया के नेतृत्व में महिलाओं ने एक मूसल ब्रिगेड बनाई है. मूसल ब्रिगेड की महिलाओं ने इकट्ठे होकर प्रदर्शन कर लोगों को चुनाव में दिए जाने वाले लालच से दूर रहने की बात कही है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

कुरुक्षेत्र में चुनाव को लेकर महिलाओं ने भी कमर कस ली है. अखिल भारतीय महिला शक्ति मंच की अध्यक्ष संतोष दहिया के नेतृत्व में महिलाओं ने एक मूसल ब्रिगेड बनाई है. मूसल ब्रिगेड की महिलाओं ने इकट्ठे होकर प्रदर्शन कर लोगों को चुनाव में दिए जाने वाले लालच से दूर रहने की बात कही है.

महिलाओं ने वोट मांगने के लिए आने वाले उम्मीदवारों को चेतावनी दी है कि अगर किसी ने भी चुनावों में किसी तरह का लालच देने या लोगों को शराब पिलाने की कोशिश की तो वो उनकी मूसल और बेलन से पिटाई करेंगी. उन्होंने कहा कि बेलन और मूसल औरत के हथियार हैं, जिनको वो भ्रष्‍ट लोगों के खिलाफ इस्तेमाल करेंगी.

अखिल भारतीय महिला शक्ति मंच की अध्यक्ष संतोष दहिया कहती हैं, ‘महिलाओं का हथियार मूसल और बेलन होता है. महिलाओं ने निर्णय लिया है कि अगर कोई कैंडिडेट शराब लेकर हमारे घरों में वोट मांगने आता है तो हम उनकी पिटाई बेलन और मूसलों से करेंगे. क्योंकि वे हमारे पतियों को दारू पिलाते हैं और फिर घर का माहौल खराब होता है. अगर कोई शराब लेकर आएगा तो उसका विरोध करेंगे, क्योंकि वोट हमारा अधिकार है और किसी भी तरह का लालच हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.’

Advertisement

नई वोटर सुगंधा कहती हैं, ‘शराब का विरोध इसलिए भी जरूरी है क्योंकि जब हम किसी नेता को चुनते हैं तो हमें अच्छा लीडर चुनना चाहिए और किसी लालच में नहीं आना चाहिए. लालच देकर वोट लेने वाले नेता बाद में घोटाले करते हैं. हम ऐसे नेता को चुनें जो आगे जाकर अच्छी सरकार बनाए.’

Advertisement
Advertisement