scorecardresearch
 

करनाल: सीएम खट्टर की सभा से पहले हंगामा करने वाले 71 लोगों पर FIR, हैलिपेड पर किया था कब्जा

रविवार को करनाल के कैमाला गांव में सीएम मनोहर लाल खट्टर का किसान महापंचायत कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल खट्टर किसानों के साथ संवाद कर उन्हें नए कृषि कानूनों का फायदा बताने वाले थे. लेकिन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान यहां सीएम आने के पहले पहुंच गए और हंगामा करने लगे.

Advertisement
X
प्रदर्शनकारी किसानों ने सीएम के मंच पर भी तोड़ फोड़ की (फोटो- पीटीआई)
प्रदर्शनकारी किसानों ने सीएम के मंच पर भी तोड़ फोड़ की (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करनाल के कैमाला गांव में हुआ था हंगामा
  • सीएम को रद्द करनी पड़ी थी किसान महापंचायत
  • पुलिस ने किया था लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले छोड़े

करनाल में रविवार को सीएम मनोहर लाल खट्टर की सभा में व्यवधान डालने के आरोप में करनाल पुलिस ने 71 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने इस मामले में 71 लोगों पर FIR दर्ज की है. इस मामले में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगा है. 

रविवार को करनाल के कैमाला गांव में सीएम मनोहर लाल खट्टर का किसान महापंचायत कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल खट्टर किसानों के साथ संवाद कर उन्हें नए कृषि कानूनों का फायदा बताने वाले थे. लेकिन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान यहां सीएम आने के पहले पहुंच गए और हंगामा करने लगे. 

प्रदर्शनकारी किसानों की मांग थी कि सीएम उनके साथ संवाद करें. कैमाला गांव में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने किसानों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने और उनका प्रदर्शन जारी रहा. स्थिति को बिगड़ते हुए देख पुलिस को किसानों पर लाठीचार्ज करनी पड़ी. 

इससे स्थिति और बिगड़ गई. प्रदर्शनकारी किसानों ने सीएम के मंच पर कब्जा कर लिया और कुर्सियां तोड़ डालीं. इस दौरान जमकर हंगामा हुआ. पुलिस ने किसानों पर लाठियां भांजी, आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछार भी कर डाली. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

उग्र किसानों ने उस हैलिपेड पर कब्जा कर लिया, जहां पर सीएम मनोहर लाल के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग होनी थी. हालात को बिगड़ता देख सीएम मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में अपना कार्यक्रम ही रद्द कर दिया. 

बाद में सीएम  खट्टर ने कहा कि ये काम कुछ उकसाए हुए नौजवानों का है. सीएम ने खट्टर ने कहा, "जैसा कल तय हुआ था उन वादों का उन लोगों ने उल्लंघन किया. कुछ लोग तो वायदे के मुताबिक जहां तय था वहां रुके रहे, लेकिन कुछ नौजवान, जो शायद उकसाए गए थे, उन लोगों ने वायदे का उल्लंघन किया. हमारे नेता मंच पर पहुंचे हुए थे. मुझे वहां हेलीकॉप्टर से पहुंचना था. वो लोग हेलीपैड पर पहुंच गए थे."   

 

Advertisement
Advertisement