गुड़गांव की जॉइंट पुलिस कमिश्नर (ट्रैफिक) भारती अरोड़ा ने पुलिस कमिश्नर नवदीप सिंह विर्क पर हैरेसमेंट के आरोप लगाए हैं. भारती ने हरियाणा के डीजीपी यशपाल सिंघल को पत्र लिखकर शिकायत की है.
भारती ने आरोप लगाया है कि विर्क एक रेप केस की जांच में दखल दे रहे हैं और उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं. 1998 बैच की IPS भारती ने चिट्ठी में चिंता जताई है कि विर्क उनके करियर को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसलिए सिंघल तुरंत प्रभाव से दखल दें.
आरोपों से विर्क का इनकार
नवदीप सिंह विर्क ने कहा कि मैं ऐसी किसी शिकायत के बारे में नहीं जानता. भारती के बयानों से हैरान हूं. वह एक ऑफिशियल मामले में गलत बयान दे रही हैं, जिसकी जांच पुलिस हेडक्वार्टर में चल रही है. मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता. जहां तक रेप केस में दखल की बात है तो अजय भारद्वाज को मेरी पोस्टिंग से पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था. इसलिए कुछ भी गलत करने का सवाल ही नहीं उठता.
हाई प्रोफाइल है मामला
अजय भारद्वाज पूर्व गुड़गांव के पूर्व डिप्टी कमिश्नर का बेटा है. उस पर अपनी तलाकशुदा लिव-इन पार्टनर के रेप का आरोप है, जिससे उसे एक बच्चा भी है. पुलिस ने उसे पिछले साल अगस्त में गिरफ्तार किया था.
भारती पर लग चुके ये आरोप
पीड़िता भारती अरोड़ा पर अजय को बचाने की कोशिश करने के आरोप लगा चुकी है. उसका कहना है कि भारती अजय की बहन चंचल भारद्वाज को निजी तौर पर जानती हैं, इसलिए उसे बचाने की कोशिश कर रही हैं. हालांकि भारती का कहना है कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है, क्योंकि वह अपने सीनियर के गैरकानूनी आदेश नहीं मान रही हैं.