scorecardresearch
 

'गुरुग्राम छोड़कर चले जाएं घूस लेने वाले अधिकारी', हरियाणा के मंत्री राव नरबीर का अल्टीमेटम, VIDEO

हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार में कैबिनेट मंत्री राव नरबीर ने अधिकारियों की एक मीटिंग ली. इस दौरान उन्होंने अफसरों को अल्टीमेटम दिया कि करप्शन किया या घूस ली तो जेल जाना होगा. मैं करप्शन बर्दाश नहीं करुंगा.

Advertisement
X
राव नरबीर सिंह (फाइल फोटो)
राव नरबीर सिंह (फाइल फोटो)

हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार में कैबिनेट मंत्री राव नरबीर ने अधिकारियों की एक मीटिंग ली. इस दौरान उन्होंने अफसरों को अल्टीमेटम दिया कि करप्शन किया या घूस ली तो जेल जाना होगा. मैं करप्शन बर्दाश नहीं करुंगा. ऐसे अधिकारी गुरुग्राम छोड़कर चले जाएं. राव नरबीर से कोई नहीं बचा सकता. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि दिवाली तक का समय है, अपने आकाओं से बात कर लो और घूस लेना छोड़ दो.

कैबिनेट मंत्री राव नरबीर ने बैठक में कहा कि जो अधिकारी अब्दाली बन कर लूट रहे थे गुरुग्राम को लूट रहे थे, लेकिन अब नहीं लूटने दूंगा. उन्होंने अफसरों को फटकार लगाते हुए कहा कि अगर किसी ने रिश्वत ली तो मुझसे बुरा कोई नही होगा. मैं खुद ऐसे अधिकारियों के खिलाफ मामले दर्ज करवाउंगा. उन्होंने कहा कि अगर गुरुग्राम में रहना है, तो काम करके दिखाना ही होगा. वरना यहां से तबादला करवा लेना. 

यहां देखें वीडियो...



बता दें कि हाल ही में हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के नायक रहे नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए के कई नेता मौजूद थे.  राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने नायब सिंह सैनी के अलावा 13 अन्य को मंत्री पद की शपथ दिलाई थी. 

प्रधानमंत्री ने सैनी और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों को शपथ ग्रहण पर बधाई दी और टीम को सुशासन और अनुभव का अद्भुत मिश्रण बताया. उन्होंने हिंदी में X पर एक पोस्ट में कहा था कि यह सरकार लोगों के सपनों को साकार करेगी और राज्य के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी. मुझे विश्वास है कि डबल इंजन सरकार गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के अलावा समाज के अन्य सभी वर्गों की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. 

Advertisement

नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ लेने के बाद एक्स पर एक पोस्ट में कहा था कि तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ, भाजपा सरकार सुशासन, समानता और गरीबों के कल्याण के लिए पूरी ऊर्जा के साथ काम करेगी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement