scorecardresearch
 

राजस्थान SOG को मानेसर रिजॉर्ट का जवाब- भंवरलाल क्या, कोई कांग्रेस MLA हमारे यहां नहीं

राजस्थान की सियासत में ऑडियो मामले की एंट्री के बाद से ही हलचल तेज है. SOG की टीम भंवरलाल शर्मा के वॉयस सैंपल लेने की कोशिश में है, लेकिन अभी तक उसे सफलता नहीं मिली है.

Advertisement
X
मानेसर रिजॉर्ट में बढ़ी थी सुरक्षा (FILE- PIC)
मानेसर रिजॉर्ट में बढ़ी थी सुरक्षा (FILE- PIC)

  • ऑडियो टेप मामले में विधायकों की तलाश
  • वॉयस सैंपल नहीं ले पाई है SOG की टीम

राजस्थान की सियासत में इस वक्त लगातार नए मोड़ सामने आ रहे हैं. हरियाणा के मानेसर के रिजॉर्ट में सचिन पायलट गुट के विधायक काफी वक्त से ठहरे हुए थे, जिनकी तलाश खुद राजस्थान पुलिस की SOG टीम भी कर रही थी. लेकिन अब बेस्ट वेस्टर्न रिजॉर्ट की ओर से लिखित में दिया गया है कि अभी कांग्रेस का कोई विधायक रिजॉर्ट में मौजूद नहीं है.

आपको बता दें कि राजस्थान की SOG टीम ने ऑडियो मामले में केस दर्ज किया है, ऑडियो में बागी हो चुके विधायक भंवरलाल शर्मा की आवाज होने का दावा किया गया है. ऐसे में उनका वॉयस सैंपल लेने की बात कही जा रही है, जिसके लिए SOG मानेसर के रिजॉर्ट में पहुंची थी.

Advertisement

हालांकि, रिजॉर्ट पहुंचने पर हरियाणा पुलिस और SOG की टीम का कई बार आमना-सामना हुआ था. अंतत: टीम को रिजॉर्ट में भंवरलाल शर्मा नहीं मिले थे. जिसके बाद SOG की ओर से एक नोटिस जारी कर रिजॉर्ट से पूछा गया था कि क्या भंवरलाल शर्मा अंदर मौजूद हैं, अब रिजॉर्ट ने इसी का जवाब दिया है.

अशोक गहलोत या सचिन पायलट, विधानसभा में किसका पलड़ा भारी? जानें पूरा नंबर गेम

1_072020123852.jpg

राजस्थान में जारी सियासी उठापटक के बीच कुछ ऑडियो सामने आए थे, जिन्होंने राजस्थान की सियासत में भूचाल ला दिया. कांग्रेस की ओर से आरोप लगाया गया कि इस ऑडियो में बागी विधायक भंवरलाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बीच लेन देन की बातचीत हुई है. इसी आधार पर SOG ने तीन FIR दर्ज की गई हैं.

हालांकि, जवाब में गजेंद्र सिंह शेखावत ने सभी आरोपों को नकारा है और जांच में साथ देने का वादा किया है. दूसरी ओर भंवरलाल शर्मा के वॉयस सैंपल लेने के लिए SOG की टीम मानेसर के उस रिजॉर्ट में पहुंची थी, जहां लंबे वक्त से सचिन पायलट गुट के विधायक मौजूद थे. हालांकि, टीम को वहां पर बागी विधायक नहीं मिले और तभी से इस मसले को लेकर खींचतान जारी है.

Advertisement
Advertisement