हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने योगगुरु रामदेव को कैबिनेट मंत्री के समान दर्जा देने का फैसला किया है. रामदेव पहले ही राज्य में योग और आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए ब्रांड अंबेसडर नियुक्त किए जा चुके हैं.
हरियाणा के स्वास्थ्य और खेल मंत्री अनिल विज ने सोमवार को ट्वीट किया, 'हरियाणा में योग और आयुर्वेद को प्रोत्साहन देने के लिए ब्रांड अंबेसडर बनाए गए रामदेव को कैबिनेट मंत्री के समान दर्जा दिया जाएगा.' विज ने पहले कहा था कि राज्य में एक औषधीय पौधों का वन विकसित किया जाएगा, जहां हजारों प्रजातियों की जड़ी बूटियों के पौधे रामदेव की देखरेख में उगाए जाएंगे.
Baba Ram Dev Brand Ambassador for promotion of Yoga and Ayurveda in Haryana will be given status equivalent to Cabinet Minister
— ANIL VIJ Hr Minister (@anilvijmantri) April 13, 2015
स्कूलों में योग अनिवार्य विषयगौरतलब है कि पिछले महीने हरियाणा विधानसभा में हंगामा हुआ था और विपक्षी कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर रामदेव को खुश करने के लिए नियमों से हटकर उन्हें राज्य में योग और आयुर्वेद का ब्रांड अंबेसडर बनाने का आरोप लगाया था.
-इनपुट भाषा से