scorecardresearch
 

सड़क का गड्ढा बताएं और इनाम पाएं, हरियाणा सरकार की खास पहल

हरियाणा सरकार ने सड़कों में पड़े गड्ढे की जानकारी के लिए एक तरीका ढूढ निकाला है. राज्य सरकार ने एक ऐप लॉन्च किया है, जिसके जरिए कोई भी शख्स सड़क में पड़े गड्ढे की तस्वीर अपलोड कर जानकारी देने के साथ प्रोत्साहन राशि भी प्राप्त कर सकता है.

Advertisement
X
सड़क पर पड़े गड्ढे की जानकारी के लिए हरियाणा सरकार की योजना (प्रतीकात्मक फोटो)
सड़क पर पड़े गड्ढे की जानकारी के लिए हरियाणा सरकार की योजना (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 1 अप्रैल से लागू होगी योजना, मोबाइल ऐप से दे सकेंगे जानकारी
  • उत्तर प्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा सड़क दर्घटनाएं

सड़कों में पड़े गड्ढे हर साल सैकड़ों दुर्घटना और मौत का कारण बनते हैं, लेकिन हरियाणा सरकार ने इन गड्ढों से छुटकारा पाने के लिए अब एक नायाब तरीका ढूंढा है.

हरियाणा सरकार ने 'हरपथ' मोबाइल एप्लीकेशन जारी कर अब सड़कों में पड़े गड्ढों की जानकारी देने वाले लोगों को 100 रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का फैसला किया है. इस तरह जानकारी देने के लिए लोगों को बस इतना करना है कि अपने मोबाइल फोन पर हरपथ एप्लीकेशन डाउनलोड कर उसमें अपने क्षेत्र की सड़क में पड़े गड्ढे की तस्वीर अपलोड करनी है.

96 घंटों के अंदर गड्ढे भरने की हिदायत

इस ऐप में गड्ढे की तस्वीर अपलोड होने के बाद जियो मैपिंग के जरिए सड़क का पता लगाया जाएगा और संबंधित ठेकेदार को 96 घंटों के भीतर उस गड्ढे को भरने की हिदायत दी जाएगी. अगर ठेकेदार निर्धारित अवधि के भीतर उस गड्ढे की मरम्मत नहीं करता है, तो उस उस पर प्रतिदिन 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. जुर्माने की राशि में से 100-100 रुपये मुआवजे के रूप में शिकायतकर्ता को दिए जाएंगे.

Advertisement

राज्य सरकार ने इस योजना की घोषणा अपने नए बजट में की है जो 1 अप्रैल 2020 से लागू होगी. इस योजना के लागू होने के बाद न केवल हरियाणा की सड़कों की हालत सुधरेगी, बल्कि ठेकेदारों की भी जिम्मेदारी तय होगी.

गड्ढे के कारण ज्यादातर दुर्घटनाएं

गौरतलब है कि भारत में होने वाली ज्यादातर सड़क दुर्घटनाओं के लिए सड़कों में बने गड्ढे जिम्मेवार हैं. भारतीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय के मुताबिक साल 2015, 2016, 2017 और 2018 के दौरान सड़कों के गड्ढों ने 2930 लोगों की जान ली और 29000 लोगों को घायल किया था.

सड़कों में पड़े गड्ढों के कारण महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं होती हैं. 2018 में गड्ढों के कारण उत्तर प्रदेश में 1043 हरियाणा में 222 और महाराष्ट्र में 166 लोग मौत के मुंह में चले गए थे.

ये भी पढ़ें- नहीं रद्द हुआ डेथ वारंट, कल सुबह फांसी पर लटकाए जाएंगे निर्भया के गुनहगार!

ये भी पढ़ें- दिल्ली: अफवाह फैलाने वाला विकास गिरफ्तार, दी थी फायरिंग की झूठी जानकारी

Advertisement
Advertisement