हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और गृह मंत्री अनिल विज फिर से आमने-सामने आ गए हैं. मामला क्रिमिनल इंवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) को लेकर है. दरअसल, मुख्यमंत्री खट्टर ने सीआईडी का चार्ज गृह मंत्री से ले लिया है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के इस फैसले पर गृह मंत्री अनिल विज का कहना है कि यह मुख्यमंत्री का अधिकार है. हालांकि इस फैसले पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुप्रीम हैं. अगर वह सीआईडी का चार्ज लेना चाहते हैं तो ले सकते हैं.
हालांकि इस फैसले पर गृह मंत्री अनिल विज का कहना है कि यह फैसला कैबिनेट की मंजूरी के बिना नहीं हो सकता. इसे संबंधित विधेयक विधानसभा में भी पास कराना होगा. इस संबंध में अभी तक कोई बैठक भी नहीं हुई है. इसलिए सीआईडी विभाग उनके पास ही है.Haryana Home Minister Anil Vij on reports that CM ML Khattar has taken away charge of Criminal Investigation Department (CID) from him: Chief Minister is supreme. He can take charge of the CID if he wants to. But, for that it has to be approved in cabinet then in Vidhan Sabha pic.twitter.com/ZgAedhsuy0
— ANI (@ANI) January 9, 2020
हालांकि इस मुद्दे पर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा जा रहा है, लेकिन सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर इस फैसले से संबंधित बदलाव दिख रहा है.