scorecardresearch
 

हरियाणा: सीएम ने बांटे विभाग, कैप्टन अभिमन्यु बने वित्त मंत्री

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार देर रात नई सरकार के विभागों का बंटवारा कर दिया. सीएम ने गृह, ऊर्जा समेत कई अहम विभाग अपने पास रखे हैं.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार देर रात नई सरकार के विभागों का बंटवारा कर दिया. सीएम ने गृह, ऊर्जा समेत कई अहम विभाग अपने पास रखे हैं. कैबिनेट मंत्री कैप्टन अभिमन्यु को वित्त जबकि रामविलास शर्मा को परिवहन और शिक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

एक आधि‍कारिक विज्ञप्ति के मुताबिक सीएम गृह, ऊर्जा, शहर और ग्राम नियोजन, शहरी संपदा, विज्ञान और तकनीकी, सूचना प्रौद्योगिकी, सूचना और जन संपर्क तथा संस्कृति मंत्रालय समेत अधिकतर विभाग अपने पास रखेंगे.

कैप्टन अभिमन्यु को वित्त, राजस्व और आपदा प्रबंधन, वन और पर्यावरण के साथ उद्योग और वाणिज्य विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. शर्मा को शिक्षा, परिवहन, तकनीकी शिक्षा, खाद्य और आपूर्ति, पर्यटन, नागरिक उड्डयन, संसदीय कार्य जैसे विभाग सौंपे गए हैं.

खट्टर ने बीते रविवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी जिसके बाद मंगलवार रात विभागों का बंटवारा किया गया. ओ पी धनखड़ राज्य के नए कृषि और सिंचाई मंत्री होंगे वहीं पांचवी बार विधायक बने अनिल विज स्वास्थ्य, खेल और युवा मामलों के विभागों का कामकाज देखेंगे. राव नरबीर सिंह को पीडब्ल्यूडी और सार्वजनिक स्वास्थ्य आभियांत्रिकी मंत्री बनाया गया है.

Advertisement

खट्टर सरकार की एक मात्र महिला मंत्री कविता जैन को सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की कमान सौंपी गई है. वह अनुसूचित जाति कल्याण विभाग का प्रभार भी संभालेंगी.

राज्यमंत्रियों में विक्रम सिंह ठेकेदार को सहकारिता विभाग और कृष्ण कुमार बेदी को सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग का काम सौंपा गया है. करण देव कंबोज को रामविलास शर्मा के साथ खाद्य और आपूर्ति विभाग का राज्यमंत्री बनाया गया है.

Advertisement
Advertisement