हरियाणा में बीजेपी ने अपने नए संगठन का गठन कर लिया है. बीजेपी प्रदेश ओमप्रकाश धनखड़ ने अपनी नई टीम में पुराने चेहरों के जगह नए चेहरों पर भरोसा जताया है. प्रदेश के कुल 22 जिला अध्यक्षों में से पुराने 18 जिलाध्यक्षों को बदल दिया गया है और उनकी जगह नया अध्यक्ष बनाया गया है. रोहतक के अजय बंसल और फरीदाबाद गोपाल शर्मा की जिला अध्यक्ष की कुर्सी ही बच सकी है. इसके अलावा यमुनानगर और रेवाड़ी के जिला अध्यक्ष के निधन हो जाने के बाद से उनकी कुर्सी रिक्त है. इस तरह से 22 में से 20 नए जिला अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
जिला अध्यक्ष की लिस्ट
हरियाणा बीजेपी ने अंबाला से राजेश बतोरा, करनाल से योगेंद्र राणा, सिरसा से आदित्य देवीलाल, यमुनानगर से राजेश खापड़ा, कुरुक्षेत्र से राजकुमार सैनी, कैथल से अशोक ढांढ, जींद से राजू मोर, पानीपत से अर्चना गुप्ता, सोनीपत से मोहनलाल बडोली, झज्जर से विक्रम कादयान, भिवानी से शंकर धूपड, दादरी से सत्येंद्र परमार, रोहतक से अजय बंसल और नूह से नरेंद्र पटेल को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
ये भी पढ़ें: सतलुज-यमुना लिंक नहर पर फिर गरमाई पंजाब और हरियाणा की राजनीति, समझें पूरा विवाद
वहीं, रेवाड़ी से हुकुमचंद यादव, पलवल से चरण सिंह तेवतिया, फरीदाबाद से गोपाल शर्मा, महेंद्रगढ़ से राकेश शर्मा, गुरुग्राम से गार्गी कक्कड़, पंचकूला से अजय शर्मा, हिसार से कैप्टन भूपेंद्र सिंह और फतेहाबाद से बलदेव गिरोहा को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है.
दिग्गजों की टूटी आस
ओमप्रकाश धनखड़ की नई टीम से कई बीजेपी नेताओं को धक्का लगा है, क्योंकि कई जिलाध्यक्ष दोबारा से अध्यक्ष बनने की आस लगाए बैठे थे. बीजेपी के नए जिला अध्यक्ष में खासकर युवा नेताओं को तवज्जो दी गई है. इसके अलावा धनखड़ ने अपनी टीम के जरिए जातीय समीकरण को भी साधने की रणनीति बनाई है. ब्राह्मण, पंजाबी से लेकर जाट और ओबीसी नेताओं को खास अहमियत दी गई है.
देवीलाल परिवार के सदस्य को मिली कमान
सिरसा से देवीलाल परिवार के सदस्य को जिला बीजेपी अध्यक्ष बनाया गया है. यह पहला मौका है कि राज्य में भाजपा ने देवीलाल परिवार के किसी व्यक्ति को इस तरह की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बीजेपी ने सिरसा जिला की कमान आदित्य देवीलाल को सौंप दी है. वह देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल के पौत्र हैं. आदित्य 2014 में बीजेपी में शामिल हुए थे. उन्होंने साल 2016 में जिला परिषद चुनाव में चाचा अभय सिंह चौटाला की पत्नी कांता चौटाला को हराया था.
ये भी पढ़ें: एसवाईएल पर फिर हो सकता है बवाल, सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा- जल उठेगा पंजाब
दो महिलाओं को जिला अध्यक्ष बनाया गया
बीजेपी ने एक विधायक मोहनलाल बडोली (सोनीपत) को जिला अध्यक्ष बनाया है. वहीं दो महिलाओं को जिला अध्यक्ष बनाकर संगठन की कमान सौंपी गई है. पानीपत का जिला अध्यक्ष अर्चना गुप्ता को तो गुरुग्राम में गार्गी कक्कड को नियुक्त किया गया है. ऐसे ही हिसार से कैप्टन भूपेंद्र को नया जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है. वह सेना में वीर चक्र से सम्मानित हो चुके हैं. उनके पिता मेजर करतार सिंह आरएसएस के पुराने स्वयंसेवक हैं. वह खुद भी संघ से जुड़े हैं. बीजेपी ने हिसार में पहले भी जाट नेता पर दांव खेला गया था. इस बार भी जाति और संगठन का संतुलन बनाया गया है.
बता दें कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को नामों की सूची मंगलवार देर शाम प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ व संगठन मंत्री सुरेश भट्ट ने सौंपी थी. इससे पहले जिलाध्यक्षों के नाम पर एक राय बनाने के लिए नई दिल्ली में हरियाणा बीजेपी के नेताओं की बैठक हुई. इसमें सीएम मनोहर लाल भी मौजूद रहे. इस तरह से बीजेपी संगठन पर सभी का एकमत बनाने की कोशिश की है.