scorecardresearch
 

खेमका ने पूछा, क्या घोटालेबाजों पर कार्रवाई करेगी नई सरकार?

हरियाणा में सरकार गठन से पहले ही बीजेपी के सामने भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई का दबाव बनने लगा है. सीनियर आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने नई सरकार से पूछा है कि क्या वह लाइसेंस-ट्रांसफर में धांधली को रोक पाएगी और भ्रष्टाचार करने वालों पर कार्रवाई करेगी?

Advertisement
X
Ashok Khemka
Ashok Khemka

हरियाणा में सरकार गठन से पहले ही बीजेपी के सामने भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई का दबाव बनने लगा है. सीनियर आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने नई सरकार से पूछा है कि क्या वह लाइसेंस-ट्रांसफर में धांधली को रोक पाएगी और भ्रष्टाचार करने वालों पर कार्रवाई करेगी?

 

याद रहे कि अशोक खेमका ने ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के विवादित जमीन सौदे को रद्द किया था. वह अपनी ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं. अपनी ईमानदारी की वजह से ही उन्हें कई तबादले और जान से मारने की धमकी तक झेलनी पड़ी.

साल 1991 के हरियाणा कैडर के अधिकारी खेमका अब तक 44 विभागों में तैनात किए जा चुके हैं. फिलहाल वह हरियाणा के आर्काइव्स और आर्कियोलॉजी विभाग के महानिदेशक हैं.

गौरतलब है कि चुनाव से पहले बीजेपी ने वाड्रा डील को आधार बनाकर कांग्रेस पर खूब हमले किए थे. अब सत्ता में आने के बाद उस पर नैतिक रूप से वाड्रा मामले की जांच कराने का दबाव तो बन ही गया है. कैप्टन अभिमन्यु ने एक अंग्रेजी अखबार से कहा कि जमीन घोटाले में जांच कराना बीजेपी के एजेंडे में सबसे ऊपर है.

Advertisement
Advertisement