दिल्ली से सटे गुरुग्राम में देसी बम से धमाका करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सेक्टर 29 में दो क्लबों के बाहर देसी बम से हमला के करने के मामले इन्हें आरेस्ट किया गया है. जिसकी जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी.
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को मंगलवार को उनकी रिमांड पूरी होने के बाद यहां की एक अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक 10 दिसंबर को सेक्टर 29 स्थित दो क्लबों के बाहर देसी बम फेंके गए थे. जिसके बाद मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था.
रंगदारी के लिया किया था ब्लास्ट
जांच के दौरान गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मेरठ निवासी सचिन के रूप में हुई. दरअसल 12 दिसंबर को गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के पहले चंडीगढ़ और फिर गुरुग्राम में हुए धमाकों की जिम्मेदारी ली थी.
यह भी पढ़ें: Diesel Price: गुरुग्राम-दिल्ली में नोएडा से सस्ता बिक रहा है डीजल, यहां चेक करें आज रेट
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पोस्ट में उसने दावा किया कि रंगदारी नहीं मिलने पर इन लोगों को चेतावनी देने के लिए ये ब्लास्ट किया गया था. वहीं पुलिस ने सचिन को 11 दिसंबर को शहर की अदालत में पेश किया था. साथ ही सात दिन की पुलिस रिमांड पर रखा था.
यह भी पढ़ें: गुरुग्राम में बदमाशों का तांडव, कार में लगाई आग, मचा हड़कंप
घटना की जांच की जा रही है
पुलिस ने घटना की जांच करते हुए तीन आरोपियों विनीत मलिक, विकास और अंकित को भी गिरफ्तार कर लिया. उन्हें छह दिन की पुलिस रिमांड पर भी रखा गया. वहीं गिरफ्तारी के बाद एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि मामले में गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछताछ की गई. आगे उन्होंने कहा कि रिमांड पूरी होने के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं घटना से जुड़ी आगे की जांच की जारी है और पुलिस इनकी गतिविधियों पर बारीक नजर रख रही है.