scorecardresearch
 

गुरुग्राम: पार्क सिरिन सोसाइटी के स्विमिंग पूल में डूबा 6 साल का मासूम, फोन पर बिजी था लाइफ गार्ड

गुरुग्राम में एक मासूम की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई. यह घटना सेक्टर 37 D के पार्क सिरिन सोसाइटी की है. बच्चे के डूबने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. परिजनों ने लाइफ गार्ड पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
स्विमिंग पूल में डूबा मासूम (फाइल फोटो)
स्विमिंग पूल में डूबा मासूम (फाइल फोटो)

गुरुग्राम की एक सोसाइटी में जरा सी लापरवाही की वजह से छह साल के मासूम की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई. बच्चे के माता-पिता और सोसाइटी के लोगों ने लाइफ गार्ड पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि लाइफ गार्ड मोबाइल फोन में व्यस्त था. इस कारण वह ध्यान नहीं दे सका और बच्चा स्विमिंग पूल में डूब गया.  

घटना बुधवार देर शाम सेक्टर 37 D के पार्क सिरिन सोसाइटी की है. यहां 6 वर्षीय मिवांश बच्चों के स्विमिंग पूल में नहा रहा था और फिर खेलते-खेलते बड़े स्विमिंग पूल में चला गया. बड़े पूल में गिरते ही वह कुछ सेकंड में अंदर डूब गया. वहां गहराई ज्यादा होने की वजह से वह डूब गया और उसकी मौत हो गयी.

गुरुग्राम का पार्क सिरिन सोसाइटी का स्विमिंग पूल जहां डूबा बच्चा

फोन पर व्यस्त था लाइफ गार्ड
सोसाइटी के निवासियों की मानें तो यह लाइफ गार्ड की बड़ी लापरवाही है. इसी कारण 6 साल के बच्चे की मौत हुई है. आरडब्ल्यूए प्रेसिडेंट की मानें तो बच्चा छोटे पूल से बड़े पूल में चला गया और वहां पर तैनात लाइफ गार्ड मोबाइल में बिजी था. अगर लाइफ गार्ड ने अपनी ड्यूटी सही से निभाई होती तो आज मां बाप के आंखों का तारा मिवांश जिंदा होता.

Advertisement

सीसीटीवी में कैद हुई घटना
वहीं बच्चे के पूल में डूबने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई. इसमें लाइफ गार्ड किस कदर लापरवाह बना हुआ है, वह भी कैद है. इस बड़ी लापरवाही की शिकायत गुरुग्राम पुलिस को भी की गई है. इसके बाद मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement