scorecardresearch
 

फरीदाबाद कोर्ट में फायरिंग, एक शख्स की मौत

फरीदाबाद के कोर्ट परिसर में आज तीन अज्ञात लोग दिनदहाड़े एक व्यक्ति को गोली मारकर फरार हो गए. जिसमें उस व्यक्ति की मौत हो गयी.

Advertisement
X
फरीदाबद कोर्ट में फायरिंग
फरीदाबद कोर्ट में फायरिंग

फरीदाबाद के कोर्ट परिसर में आज तीन अज्ञात लोग दिनदहाड़े एक व्यक्ति को गोली मारकर फरार हो गए. जिसमें उस व्यक्ति की मौत हो गयी.

मरने वाला व्यक्ति गांव बदरोला का शशि नागर बताया जा रहा है. शशि कोर्ट परिसर में किसी से मिलने के लिए आया था.

अचानक स्विफ्ट कार में सवार होकर तीन लोग आये और शशि पर फायरिंग कर दी।. कोर्ट में 10-12 राउंड फायरिंग हुई. इस घटना के बाद कोर्ट में वकीलो ने सुरक्षा को लेकर हड़ताल कर दी है.

चौंकाने वाली बात यहा है कि कोर्च के आसपास पुलिस हमेशा मौजूद रहती है. फिर भी हमलावर इस वारदात को अंजाम देने में सफल हो गए. थाना यहां से 50 मीटर दूर है फिर भी हमलावर गोली मार कर फरार हो गए.

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गई पुलिस का कहना है की नाकेबंदी कर दी गई है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे.

Advertisement
Advertisement