scorecardresearch
 

गुरुग्राम के घसोला गांव में भड़की भीषण आग, 300 झुग्गियां चपेट में, 100 से ज्यादा जलकर खाक

गुरुग्राम के सेक्टर 49 स्थित घसोला गांव की करीब 300 झुग्गियां आग की चपेट में आ गई हैं. एक झुग्गी में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ था, जिसके बाद आग लग गई. देखते ही देखते यह 300 झुग्गियों तक फैल गई. भयंकर आग के कारण 100  से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक हो चुकी हैं. दमकल की 24 गाड़ियां मौके पर पहुंची.

Advertisement
X
घसोला गांव में लगी भीषण आग.
घसोला गांव में लगी भीषण आग.

हरियाणा (Haruyana) के गुरुग्राम (Gurugram) में भीषण हादसा हुआ है. साइबर सिटी के सेक्टर 49 के घसोला गांव में करीब 300 झुग्गियों में आग लग गई है. इसके कारण सैकड़ों झुग्गियां जलकर राख हो गई हैं. दमकल की दो दर्जन से अधिक गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी हुई हैं. मगर, अभी तक उस पर काबू नहीं पाया गया है. 

जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 49 स्थित घसोला गांव की करीब 300 झुग्गियां आग की चपेट में आ गईं. बताया गया कि एक झुग्गी में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ था. इसके  कारण आग लगी थी. देखते ही देखते एक झुग्गी में लगी करीब तीन सौ झुग्गियों तक फैल गई. भयंकर आग के कारण 100 से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक हो चुकी हैं. अभी भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. 

देखें वीडियो...

जान बचाकर भागे लोग

बताया गया कि सिलेंडर ब्लास्ट के बाद तेज धमाका हुआ. इसकी आवाज सुनकर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. लोगों ने देखा कि आग बढ़ती जा रही है. दमकल विभाग को तुरंत इसकी सूचना दी गई. साथ ही लोगों ने खुद भी आग पर काबू पाने की कोशिश की. 

मगर, कोई फायदा नहीं हुआ. इस बीच आग लगातार विकराल होती चली गई. लोग जान बचाने के लिए वहां से भागने लगे. स्थिति यह हो गई कि मौके पर करीब 24 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं. हालांकि, गनीमत यह है कि आग की चपेट में आने से जान का नुकसान नहीं हुआ है.

Advertisement
करीब 300 झुग्गियों में लगी आग.
करीब 300 झुग्गियों में लगी आग.

 

24 गाड़ियों का पानी खर्च, नहीं बुझी आग

आग की जानकारी मिलने के बाद घसोला गांव पहुंची दलकल की टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. करीब 24 गाड़ी का पानी आग को बुझाने में खर्च हो चुका है. मगर, अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. दमकल अधिकारी के मुताबिक, आग बुझाने के लिए लगातार  प्रयास जारी हैं.

लोगों के मुताबिक सिलेंडर ब्लास्ट के बाद आग लगने की बात कही जा रही है. पहले इस भीषण आग पर काबू पा लिया जाए. उसके बाद आग लगने की सही वजह पता चल सकेगी.

Advertisement
Advertisement