दिल्ली से सटे फरीदाबाद में धोखे से बैंक अकाउंट का ब्योरा हासिल कर अकाउंट से हजारों रुपये निकलवाने के आरोप में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर 8 निवासी राहुल ने शिकायत दर्ज कराई है कि कुछ लोगों ने धोखे से उनके बैंक खाते का ब्यौरा पूछा और उसके खाते से हजारों रुपये निकाल लिए. शिकायत के मुताबिक, राहुल का खाता आंध्रा बैंक में है. डीडीए स्कीम के तहत उसका एक फ्लैट निकला था, जिसके लिए उसने एक चेक बैंक में जमा करवाया. एक व्यक्ति ने उसे फोन कर कहा कि वह आंध्रा बैंक से बोल रहा है और राहुल का चेक क्लीयर नहीं हो पा रहा है क्योंकि उसने इस महीने 11 दिन से कोई लेन-देन नहीं किया है.
शिकायत में कहा गया है कि उस व्यक्ति ने औपचारिकताएं पूरी करने का हवाला दे कर राहुल से उनका आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड नंबर पूछा और राहुल ने बताया दिया. जब वह बैंक में अपनी पासबुक अपडेट कराने गए तो पता चला कि उसके खाते में सिर्फ 199 रुपये हैं और बाकी पैसे निकाल लिए गए हैं. राहुल के अनुसार, बैंक अधिकारियों को बताने पर उन्होंने उसकी मदद करने से मना कर दिया. पुलिस मामला दर्ज करके जांच कर रही है.
-इनपुट भाषा से