हरियाणा के अंबाला में ड्यूटी के दौरान 27 साल के डॉक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उनका शव अस्पताल के शौचालय में मिला है और पहचान जूनियर डॉक्टर राहुल के रूप में हुई है. वो 3 साल से अंबाला कैंट के रोटरी हस्पताल में सेवाएं दे रहे थे. फिलहाल, पुलिस उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक मान रही है.
दरअसल, अंबाला कैंट स्थित रोटरी अस्पताल के टॉयलेट में डॉक्टर राहुल का शव पड़ा मिला. इसे देखते ही अस्पताल स्टाफ के पैरों तले जमीन खिसक गई. इसकी सूचना अधिकारियों और पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. सदर थाना कैंट के एसएचओ नरेश कुमार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा होगा. मामले की जांच की जा रही है.
रेवाड़ी जिले के शाहपुर के रहने वाले थे डॉक्टर राहुल
ये बात पता चली है कि मामले की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल का स्टाफ डॉ. राहुल को सिविल अस्पताल अंबाला कैंट लेकर पहुंचा था. हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका है. परिजनों के बयान के आधार पर पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. राहुल मूलरूप से रेवाड़ी जिले के गांव शाहपुर के रहने वाले थे.
इससे पहले मई महीने में बिहार के आरा में एक डॉक्टर की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई थी. मौत होने की जानकारी परिजनों को तब हुई थी जब बेडरूम में सो रहे डॉक्टर को परिजन जगाने गए थे. इसके बाद घर में अफरा-तफरी मच गई थी.
घटना नगर थाना क्षेत्र के धनुपरा की थी. मूल रूप से जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव के रहने वाले 35 साल के डॉ. सुरेंद्र पांडेय आरा नगर थाना क्षेत्र के धनुपरा में शारदा हेल्थ केयर सेंटर चलाते थे. उनका धनुपरा के अलावा पटना के दानापुर में भी घर है. लेकिन वो बीते तीन वर्षों से धनुपरा में रह रहे थे.