scorecardresearch
 

हरियाणा: लॉकडाउन में बच्चों के मानसिक तनाव दूर करने के लिए 'उम्मीद केंद्र' शुरू

हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन के दौरान मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक समस्याओं से ग्रस्त होने वाले बच्चों के लिए उम्मीद केंद्र के माध्यम से टेली काउंसिलिंग शुरू की है. सरकार ने हरियाणा के 15 जिलों के उम्मीद केंद्र काउंसलर्स का नंबर जारी किया है.

Advertisement
X
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर

  • छात्रों को मानसिक रूप से बेहतर रखने के लिए उम्मीद केंद्र शुरू
  • सरकार ने 15 जिलों के उम्मीद केंद्र काउंसलर्स के नंबर जारी किए

कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए देश भर में 3 मई तक लॉकडाउन लागू है. ऐसे में हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन के दौरान मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक समस्याओं से ग्रस्त होने वाले बच्चों के लिए 'उम्मीद केंद्र' के माध्यम से टेली काउंसिलिंग शुरू की है. इस केंद्र में मौजूद काउंसलर्स बच्चों का मनोविज्ञान बढ़ाएंगे. सरकार ने हरियाणा के 15 जिलों में उम्मीद केंद्र के काउंसलर का नंबर जारी किया है.

कोरोना महामारी के कारण केंद्र सरकार ने लॉकडाउन लागू कर रखा है. पिछले एक महीने से ज्यादा समय से लॉकडाउन जारी है. बच्चों में तनाव बढ़ता जा रहा है. ऐसे में का मानसिक तनाव दूर करने के लिए उम्मीद केंद्र की शुरुआत की गई है. हरियाणा बीजेपी ने ट्वीट कर कहा कि लॉकडाउन में उम्मीद केंद्र की नई पहल से मानसिक समस्याओं का हल किया जाएगा.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

मानसिक समस्या को दूर करने के लिए हरियाणा सरकार ने काउंसलर नियुक्त किए हैं, जिसके लिए मनोविज्ञान विषय पढ़ाने वाले प्रवक्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है. ये बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाने का काम करेंगे. हरियाणा सरकार ने सभी स्कूलों के मुखियाओं को इस बारे में पत्र भेजकर सूचित कर दिया है. फिलहाल ये काउंसलर्स बच्चों को फोन पर ही तनाव रहित जीवन जीने के टिप्स बताएंगे. बच्चों के करियर से लेकर अन्य समस्याओं को भी हल करने में सहायता करेंगे.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

नियुक्त किए गए काउंसलर बच्चों को कोरोना वायरस के दौरान मानसिक तनाव से बाहर निकलने के बारे में जानकारी देंगे. विद्यार्थी जारी किए गए नंबर पर कॉल कर स्ट्रेस फ्री रहने के तरीके जान सकेंगे. इस दौरान काउंसलर्स बच्चों के सवालों के जवाब देने के साथ ही सकारात्मक रूप से आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित करेंगे. बच्चे 12वीं के बाद किस दिशा में जाएं और कौन सी फील्ड चुने. इन सारे सवालों का जवाब देंगे.

Advertisement
Advertisement