हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला. बीजेपी की ओर से मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस दौरान प्रकाश सिंह बादल भी शपथ-ग्रहण समारोह में शामिल हुए, लेकिन पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा नदारद रहें. हालांकि जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो हुड्डा ने कहा कि उन्हें न्यौता नहीं मिला था.
शपथ-ग्रहण समारोह में ओम प्रकाश चौटाला की अगुवाई वाली मुख्य विपक्षी पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की नुमाइंदगी अभय चौटाला ने की. बादल और चौटाला के अलावा केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान उन गैर-बीजेपी नेताओं में शामिल थे, जिन्होंने खट्टर के शपथ-ग्रहण समारोह में शिरकत की.
बहरहाल, हरियाणा के निवर्तमान मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने यह कहते हुए शपथ-ग्रहण समारोह में शिरकत नहीं की कि उन्हें आमंत्रण नहीं मिला था. हुड्डा ने कहा, 'मुझे आमंत्रण नहीं मिला था. यदि मुझे आमंत्रित किया गया होता तो मैं विचार करता.' पांच बार पंजाब के मुख्यमंत्री रह चुके 86 साल के बादल शपथ-ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने वाले शीर्ष गणमान्य लोगों में शामिल थे. समारोह का आयोजन पंचकुला के सेक्टर-पांच स्थित 'हुडा' मैदान में हुआ.
खट्टर ने रविवार सुबह 11:20 बजे हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इनेलो के वरिष्ठ नेता अभय चौटाला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सभी गणमान्य लोगों के पहुंचने और उनके मंच पर बैठ जाने के बाद समारोह-स्थल पर पहुंचे. जब चौटाला पहुंचे उस वक्त राष्ट्रगान गाया जा रहा था.
मोदी ने खट्टर को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनोहर लाल खट्टर को हरियाणा में बीजेपी का पहला मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी और उम्मीद जताई कि वह और उनकी टीम प्रदेश को आने वाले वर्ष में नई उंचाई पर ले जाएंगे. मोदी ने खट्टर के मुख्यमंत्री बनने के कुछ ही समय बाद ट्वीट कर कहा, 'हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर श्री मनोहर लाल खट्टर को बधाई.' उन्होंने कहा, 'मैं श्री मनोहरलाल खट्टर, उनकी टीम को आगामी वर्ष में हरियाणा को प्रगति की नई उंचाई पर ले जाने के लिए शुभकामानएं देता हूं.'
खट्टर मंत्रिमंडल की पहली बैठक सोमवार को
नवगठित हरियाणा मंत्रिमंडल की पहली बैठक सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में राज्य सचिवालय में होगी. सोनीपत से महिला विधायक कविता जैन समेत छह कैबिनेट मंत्रियों और तीन राज्य मंत्रियों (स्वतंत्र प्रभार) ने रविवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली.
-इनुपट भाषा से