पुलिस ने 25 वर्षीय प्रवासी महिला के साथ कथित रूप से गैंग रेप और उसे एक व्यक्ति को बेच देने के मामले में एक अन्य व्यक्ति को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. महिला के तीन साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या भी कर दी गई थी.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी की पहचान दयाचंद के रूप में की गई है. वह राजस्थान के अलवर के भगाना गांव का निवासी है. उन्होंने बताया कि उस पर महिला को बेचने में बिचौलिए की भूमिका निभाने का आरोप है.
पुलिस ने बताया कि शनिवार को इस मामले में सतीश कुमार, जयपाल, हवा सिंह, सूरजभान सैनी और संदीप को गिरफ्तार किया गया था. सभी गिरफ्तार आरोपियों में से संदीप, दयाचंद और सूरजभान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में और सतीश, जयपाल और हवा सिंह को पुलिस हिरासत में भेजा गया है. महिला को पहले ही करनाल के ‘नारी निकेतन’ में भेजा जा चुका है.
प्रवक्ता ने बताया कि पीड़ित एक प्रवासी है और महाराष्ट्र की रहने वाली है. वह काम की तलाश में रेवाड़ी आई और कुछ दिनों पहले रेलवे स्टेशन पर ट्रक चालक मुकेश को मिली जो उसे अपने गांव खजूरी लेकर गया. दस दिसम्बर को मुकेश के भाई सतीश ने अपने दो सहयोगियों जयपाल और हवा सिंह के साथ कथित तौर पर उससे गैंगरेप किया और उसके बच्चे की गला घोंटकर हत्या कर दी.
बाद में उन्होंने सूरज भान सैनी नाम के एक व्यक्ति की मदद से महिला को 40 हजार रुपये में संदीप को बेच दिया.
- इनपुट भाषा से