scorecardresearch
 

PM मोदी के चंडीगढ़ दौरे से पहले सामने आया फ्लैट आवंटन विवाद

पीएम नरेंद्र मोदी के चंडीगढ़ दौरे से पहले ही फ्लैट आवंटन से जुड़ा विवाद सामने आया है. मोदी 11 सितंबर को चंडीगढ़ का दौरा करने वाले हैं.

Advertisement
X
PM मोदी करने वाले हैं चंडीगढ़ का दौरा
PM मोदी करने वाले हैं चंडीगढ़ का दौरा

पीएम नरेंद्र मोदी के चंडीगढ़ दौरे से पहले ही फ्लैट आवंटन से जुड़ा विवाद सामने आया है. मोदी 11 सितंबर को चंडीगढ़ का दौरा करने वाले हैं.

करीब 4000 लोगों ने साल 2008 में एम्प्लाइज हाउसिंग स्कीम के तहत फ्लैट के लिए आवेदन किया था. ऐसे लोगों को साल 2008 के रेट पर फ्लैट नहीं मिल सका.

चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड अथॉरिटी ने भविष्य में आने वाले हाउसिंग प्रोजेक्ट में ऐसे आवेदकों के लिए 5 फीसदी का कोट तय किया, पर सात साल पुरानी दर पर फ्लैट देने से इनकार कर दिया. जानकारी के मुताबिक, अथॉरिटी ने शहर में जमीन की कमी का रोना रोते हुए अतिरिक्त फ्लैट बनाने से भी इनकार कर दिया.

फ्लैट के आवेदकों ने रविवार को चडीगढ़ प्रशासन के सामने विरोध प्रदर्शन करने की धमकी दी है. कई विभागों के कर्मचारियों ने इस विरोध प्रदर्शन का सपोर्ट करने का ऐलान किया है.

गौरतलब है कि पीएम मोदी का दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है, जब पहले ही चंडीगढ़ एयरपोर्ट के नाम का विवाद सामने आ चुका है.

Advertisement
Advertisement