scorecardresearch
 

पंजाब जीत का इफेक्ट, हरियाणा में BJP-कांग्रेस-INLD के कई दिग्गज AAP में शामिल

बीजेपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और गुरुग्राम के पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल, पूर्व मंत्री बलबीर सिंह सैनी, कांग्रेस के पूर्व मंत्री बिजेंद्र सिंह समेत कई नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं.

Advertisement
X
आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हरियाणा के कई नेता
आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हरियाणा के कई नेता
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य उमेश अग्रवाल AAP में
  • दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

पंजाब चुनाव में प्रचंड जीत के साथ सत्ता पर काबिज होने जा रही आम आदमी पार्टी (AAP) की नजरें अब अन्य राज्यों में पार्टी के विस्तार पर हैं. पंजाब में पार्टी की जीत का असर अब हरियाणा में भी नजर आने लगा है. हरियाणा में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के कई नेताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बीजेपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और गुरुग्राम के पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल, पूर्व मंत्री बलबीर सिंह सैनी, कांग्रेस के पूर्व मंत्री बिजेंद्र सिंह को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. समालखां के पूर्व विधायक रविंद्र कुमार, बसपा के जावेद अहमद,‌ कांग्रेस की किसान सेल के पंजाब प्रभारी जगत सिंह, अमनदीप सिंह, ब्रह्म सिंह गुर्जर, परमिंदर सिंह गोल्डी, करन सिंह तंवर, खैमी ठाकुर, सरदार आजाद सिंह, गुरलाल सिंह भी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं.

हरियाणा के दूसरे दलों के नेताओं को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराने के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दावा किया कि वहां भी जल्द चुनाव हो जाएं तो हमारी सरकार बन जाएगी. पंजाब और दिल्ली के लोगों ने परिवर्तन करके दिखाया है. हरियाणा में भी परिवर्तन होगा. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने दावा किया है कि हरियाणा भी चाहता है कि परिवर्तन हो. 

Advertisement

इससे पहले, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता, एनडी गुप्ता और पंकज गुप्ता ने अन्य दलों से आए नेताओं को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. गौरतलब है कि दिल्ली के बाद पंजाब चुनाव में जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी अन्य राज्यों में विस्तार पर फोकस कर रही है. पंजाब के मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद भगवंत मान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ गुजरात में रोड शो करने वाले हैं.

 

Advertisement
Advertisement