गुजरात के BZ फाइनेंशियल सर्विसेज और BZ ग्रुप पर 6,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है. मुख्य आरोपी भूपेंद्र झाला का कार्यालय साबरकांठा के तलोद में है और अन्य जिलों में किराए के ऑफिस भी हैं. सीआईडी ने पीड़ितों को अपील की है कि वे शिकायत दर्ज करें. यह मामला बड़ा वित्तीय घोटाला बन चुका है जिसमें बैंकों से अतिरिक्त ब्याज का वादा कर निवेशकों को लुभाया गया था.