गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं. इस क्रम में मंगलवार को वह कच्छ पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी पांचवी चुनावी गारंटी की घोषणा की. दरअसल, अरविंद केजरीवाल इससे पहले तक 4 चुनावी वादों की घोषणा कर चुके हैं. गुजरात के बच्चों के लिए एक बड़ी गारंटी देते हुए कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनने बच्चों को मुफ्त और अच्छी शिक्षा दी जाएगी.