सोमवार से गुजरात विधानसभा का दो दिन का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. उससे पहले कांग्रेस के दो विधायक गयासुद्दीन शेख और इमरान खेड़ावाला विधानसभा परिसर में बाहर विरोध कर रहे हैं. गयासुद्दीन शेख और इमरान खेड़ावाला अहमदाबाद के दरियापुर और जमालपुर से विधायक हैं. कांग्रेस विधायकों की मांग है कि कोविड-19 महामारी में जिनकी मृत्यु हुई है, उनके परिवार वालों को 4 लाख रुपये के राशि का सहायता प्रदान किया जाए. गयासुद्दीन शेख ने आज तक संवाददाता गोपी घांघर से बातचीत की है. देखें वीडियो.