गुजरात को आज एक नया मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है. विजय रुपाणी की जगह भारतीय जनता पार्टी ने भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाया है, वह दोपहर 2 बजे के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले भूपेंद्र पटेल मंदिरों का दौरा कर रहे हैं. अभी भूपेंद्र पटेल एयरपोर्ट पहुंच कर अमित शाह से मुलाकात करेंगे. शपथ ग्रहण से पहले भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद में अलग-अलग नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. सीआर पाटिल, विजय रुपाणी, नितिन पटेल से वह मुलाकात कर चुके हैं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों का भी अहमदाबाद पहुंचना जारी है, ये सभी शपथ ग्रहण में हिस्सा लेंगे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.