Gujarat के व्यक्ति ने Corona Patients की मदद करने का ज़िम्मा उठाया है. Gujarat का ये व्यक्ति Quarantine होने के चलते मुश्किल में फंसे लोगों की मदद करने के चलते Social Media पर काफी वायरल हो रहा है. इस व्यक्ति का नाम है Shubhal Shah. Shah ने Internet के ज़रिए Quarantine में रह रहे लोगों तक उनके पूरे Quarantine period के दौरान Free Food Deliver करने का ऑफर किया है.