गुजरात में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी भारतीय जनता पार्टी ने तेज कर दी है. इसी दिशा में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास केवड़िया में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री विजय रुपाणी मौजूद रहे. इस बैठक में सांसद, विधायक और संगठन के सभी लोग मौजूद रहे. 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीति भी इसी बैठक में तय की जाएगी. बीजेपी कार्यकर्ता लोगों के पास जाएंगे और उनकी अगर कोई नाराजगी है तो उसको दूर करेंगे. देखिए गोपी घांघर की ये रिपोर्ट.