अहमदाबाद के चंडोला तालाब इलाके में सरकारी जमीन पर हुए अवैध निर्माण के खिलाफ नगर निगम और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. करीब 50 बुलडोजरों की मदद से 3000 से ज्यादा कच्चे निर्माणों को ध्वस्त किया जा रहा है. यह कार्रवाई उस जगह हो रही है जहां 3 दिन पहले 1000 से अधिक संदिग्ध अवैध घुसपैठियों को पकड़ा गया था. इस कार्रवाई के खिलाफ स्थानीय लोग हाईकोर्ट भी पहुंचे हैं, जहां मामले की सुनवाई हो रही है.