scorecardresearch
 

बस चलाते वक्त ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत, लेकिन बचाई 70 मुसाफिरों की जान

गुजरात राज्य मार्ग वाहन व्यवहार निगम (ST) की बस में भयंकर हादसा हुआ. लेकिन बस में सवार 70 लोग बाल-बाल बच गए

Advertisement
X
दुर्घटना ग्रस्त बस
दुर्घटना ग्रस्त बस

गुजरात राज्य मार्ग वाहन व्यवहार निगम (ST) की बस में भयंकर हादसा हुआ. लेकिन बस में सवार 70 लोग बाल-बाल बच गए. 70 किमी की स्पीड से दौड़ रही बस के ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, बस में सवार 70 पैसेंजरों का बचना एक चमत्कार से कम नहीं हैं. ड्राइवर यूसफ़ राठौड़ की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

दरअसल हुआ यह कि गुजरात राज्य मार्ग वाहन व्यवहार निगम (ST) की बस जूनागढ़ से सावर कुंडला जा रही थी और बस पैसेंजरों से खचा- खच भरी हुई थी. करीब 70 लोग सवार थे. बस विसावदर के कालावड गांव पहुंची ही थी तभी बस चला रहे ड्राइवर यूसफ़ राठौड़ को अचानक दिल का दौरा पड़ गया.

गौरतलब हैं कि बस करीब 70 किलोमीटर की स्पीड से चल रही थी. इसलिए ड्राइवर यूसफ़ राठौड़ ने 70 पैसेंजरों की जान बचाने के लिए बस को रोड के साइड पर उतार दिया. बस जैसें रोड के साइड में उतरी इसी दौरान ड्राइवर की मौत हो गई. मगर यूसफ़ राठौड़ ने मरते-मरते भी 70 लोगों की जान बचा ली. बस में सवार सभी पैसेंजरों में से किसी को भी किसी भी प्रकार की चोट नहीं आई.

Advertisement

पैसेंजरों ने एम्बुलेंस बुलाकर ड्राइवर यूसफ़ राठौड़ को अस्पताल भेजा, मगर हार्ट अटैक से उनकी मौत हो चुकी थी. सभी पैसेंजर भगवान और ड्राइवर यूसफ़ राठौड़ का आभार मान रहें हैं कि उनकी जान चली गई मगर सभी पैसेंजरों को बचा लिया.

Advertisement
Advertisement