scorecardresearch
 

'क्रैश से ठीक पहले विजय रूपाणी को बोला था Happy Journey...', करीबी दोस्त बोले- दो दिन तक खाना नहीं खाया

अहमदाबाद में एअर इंडिया का विमान 12 जून को क्रैश हो गया था. इस विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे, जिनकी मौत हो गई. उनके अंतिम संस्कार पर पहुंचे उनके 60 साल पुराने दोस्त ने विमान में उनके साथ आखिरी वीडियो कॉल के बारे में बताया.

Advertisement
X
विजय रूपाणी के करीबी दोस्त बोले- दो दिन तक खाना नहीं खाया
विजय रूपाणी के करीबी दोस्त बोले- दो दिन तक खाना नहीं खाया

गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया का विमान 12 जून को क्रैश हो गया था. इस विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे, जिनकी मौत हो गई. अब रविवार की सुबह करीब 11 बजकर 20 मिनट पर उनका डीएनए मैच हुआ. अब विजय रुपाणी का पार्थिव शरीर उनके परिजनों को सौंपा गया है और उनका अंतिम संस्कार राजकोट में राजकीय सम्मान के साथ किया जा रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. इस बीच रुपाणी के अंतिम विदाई देने पहुंचे उनके पुराने मित्र और साथी महेश मेहता ने आजतक से बात की.

मेहता ने बताया कि विजय भाई से मेरी दोस्ती 60 साल पुरानी है क्योंकि हम स्कूल में साथ पढ़ते थे. विजय भाई जब फ्लाइट में थे तब उनके साथ विडियो कॉल पर आखिरी बार बात हुई थी. उनकी बेटी की तबीयत खराब थी इसलिए लंडन जा रहे थे और मेने happy journey कहने के लिए कॉल किया था. केवल 9 सेकंड का वीडियो कॉल था. उन्होंने कहा-  मैं जल्दी वापस लौटूंगा पर वे नहीं आए. जब हादसे की बात सुनी तो मन दुःखी हो गया और मैंने 2 दिन तक खाना ही नहीं खाया.

मेहता ने कहा- पहले मुझे मालूम पड़ा कि शायद ये रुपाण जी का विमान नहीं था लेकिन बाद में पुष्टि हो गई कि वे उसी विमान में थे और उनका निधन हो चुका है. यकीन नहीं होता कि एक घंटे पहले बात हुई और एक घंटे में ही इतना सब कैसे हो गया.

Advertisement

बता दें कि बीते 12 जून को लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने वाले एअर इंडिया के इस विमान में 242 लोग सवार थे, जिसमें 230 यात्री, दो पायलट और 10 क्रू मेंबर शामिल थे. क्रैश के बाद से अबतक इसमें 241 की मौत की पुष्टि हो चुकी है. भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक रमेश विश्वास कुमार एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जो विमान में सवार थे और जीवित बचकर निकले हैं. इसी विमान में विजय रुपणी भी सवार थे जिनका निधन हो गया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement