गुजरात में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. अहमदाबाद के वस्त्राल से कॉर्पोरेटर परेश पटेल ने हार्दिक पटेल और दूसरे पाटीदार कार्यकर्ताओं के खिलाफ दंगे फैलाने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है.
क्या हैं आरोप?
परेश पटेल का आरोप है कि हार्दिक पटेल ने करीब 60 कार्यकर्ताओं को उनके घर पर हमला करने के लिए उकसाया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी. पटेल की मानें तो पटेल बवाल के वक्त उनकी सोसाइटी के गेट के बाहर खुद बैठे हुए थे. पटेल ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि पटेल के उकसाने पर कुछ लोगों ने उनके घर के बाहर गाली-गलौज की और उनके दरवाजे को खटखटाया. हालांकि ये लोग बिना नुकसान पहुंचाए लौट गए.
शिकायत पर कार्रवाई
परेश पटेल की शिकायत के बाद पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. दूसरी तरफ, हार्दिक पटेल का कहना है कि शिकायत का मकसद पाटीदार आंदोलन को तोड़ना है और उनके समर्थकों को बेवजह फंसाया जा रहा है.