scorecardresearch
 

सस्ता सोना दिलाने के नाम पर 87 लाख की ठगी, सूरत पुलिस ने दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार

सूरत में सस्ता सोना दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 87 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो को हाल ही में पकड़ा गया है. उनके पास से 52 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं. आरोपियों ने एक फर्जी मनी ट्रांसफर एजेंसी के जरिए यह रकम वसूली थी. पुलिस दो और आरोपियों की तलाश कर रही है.

Advertisement
X
सस्ता सोने के चक्कर में 87 लाख की ठगी
सस्ता सोने के चक्कर में 87 लाख की ठगी

गुजरात के सूरत में लालच के जाल में फंसकर एक व्यक्ति 87 लाख रुपये की ठगी का शिकार हो गया. दरअसल सूरत के वराछा इलाके में रहने वाले इस व्यक्ति को ठगों ने सस्ता सोना दिलाने का लालच दिया और एक फर्जी मनी ट्रांसफर संस्था के जरिए उसके लाखों रुपये ठग लिए.

Advertisement

इस हाई-प्रोफाइल ठगी मामले में वराछा थाने की पुलिस ने अब तक कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो को हाल ही में दबोचा गया है. पुलिस ने इन दोनों से कुल 52 लाख रुपये नकद भी बरामद किए हैं. पुलिस का कहना है कि मामले में अभी दो आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है.

डीसीपी आलोक कुमार के मुताबिक, आरोपियों ने एक फर्जी मनी ट्रांसफर फर्म बनाकर पीड़ित से 87 लाख रुपये की ठगी की. शुरुआत में भरोसा दिलाने के लिए कुछ नकली दस्तावेज और ऑफर दिखाए गए थे. शिकायतकर्ता को जब समय पर सोना नहीं मिला, तब उसे ठगी का एहसास हुआ और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.

शिकायत में कुल 14 लोगों को नामजद किया गया था. इस मामले में पहले ही 10 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके थे. हाल ही में गिरफ्तार हुए दो मुख्य आरोपियों से पूछताछ में इस बात का भी खुलासा हुआ कि यह गिरोह कई लोगों को इसी तरह ठगने की योजना बना रहा था.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि अब तक बरामद की गई 52 लाख रुपये की रकम को फोरेंसिक जांच के बाद कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा. वहीं बाकी की राशि को भी जल्द बरामद करने के लिए छापेमारी की जा रही है.

 

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement