scorecardresearch
 

Gujarat Assembly Budget Session: कांग्रेसियों के हंगामे के साथ गुजरात में बजट सत्र शुरू

Gujarat Assembly Budget Session: गुजरात विधानसभा का बजट सत्र की शुरुआत कांग्रेस के हंगामे के साथ हुई. उन्होंने गृहमंत्री हर्ष संघवी से इस्तीफा देने की मांग की. वहीं राज्य के वित्तमंत्री कनु देसाई (Kanubhai Desai) कल बजट पेश करेंगे. यह सत्र 30 मार्च तक चलेगा.

Advertisement
X
बजट सत्र के दौरान राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने भाषण दिया
बजट सत्र के दौरान राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने भाषण दिया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वित्तमंत्री कल गुरुवार को पेश करेंगे बजट
  • कांग्रेस ने रोजगार, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा

Gujarat Assembly Budget Session: गुजरात विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है. सत्र 30 मार्च तक चलेगा. इस दौरान जब राज्यपाल आचार्य देवव्रत जैसे ही अपने भाषण के लिए खड़े हुए तो कांग्रेस ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरते हुए हंगामा शुरू कर दिया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भूपेन्द्र पटेल की भाजपा सरकार कानून व्यवस्था से लेकर रोजगार देने और पेपर लीक मुद्दे पर विफल रही है. इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने जमकर नारेबाजी की. उन्होंने नारेबाजी करते हुए कहा कि भाजपा तेरे राज में ड्रग्स माफिया मौज में, गृहमंत्री हर्ष संघवी इस्तीफा दें.

भाजपा विधायक की तारीफ की

सत्र के दौरान कांग्रेसियों ने राजकोट पुलिस कमिशनर पर लगे भ्रष्टाचार के मुद्दा का भी जिक्र हुआ. कांग्रेसियों ने बीजेपी विधायक गोविंद पटेल द्वारा भ्रष्टाचार के इस मुद्दे को उठाने और पुलिस कमिशनर का ट्रांसफर करवाने के लिए उन्हें बधाई भी दी.

कल बजट पेश करेगी सरकार

गुजरात सरकार कल गुरुवार को अपना पहला बजट पेश करेगी. यह वित्तमंत्री कनु देसाई (Kanubhai Desai) का पहला बजट होगा. माना जा रहा है कि इस साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के कारण बजट में लोकलुभावन वादे किए जाएंगे. बजट में हर वर्ग के लोगों, महिलाओं, मछुआरों, युवाओं का ध्यान रखा जाएगा. बजट पर चार दिन चर्चा होगी.

लता मंगेश्कर को दी गई श्रद्धांजलि

विधानसभा सत्र शुरू होते ही सबसे पहले लता मंगेशकर को श्रद्धांजली दी गई. वहीं विधायक डॉ. आशाबेन पटेल की मौत को लेकर शोक प्रस्ताव भी लाया गया.

Advertisement

बीजेपी ने जारी किया विह्प

बीजेपी ने अपने सभी विधायक के लिए विह्प जारी किया है. बीजेपी ने कहा कि सभी विधायक को कल जब बजट पेश किया जाएगा तो चर्चा में हिस्सा लेने के लिए सदन में मौजूद रहें.

 

Advertisement
Advertisement