scorecardresearch
 

गुजरात: ‘शारीरिक-आर्थिक नुकसान के लिए तैयार रहें’, कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के शो पर VHP की धमकी

विश्व हिन्दू परिषद ने स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के शो को लेकर चेतावनी दी है. ये शो अक्टूबर के पहले हफ्ते में गुजरात में होने हैं.

Advertisement
X
मुनव्वर फारूकी के शो पर बवाल (फाइल फोटो)
मुनव्वर फारूकी के शो पर बवाल (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुनव्वर फारूकी के शो पर फिर विवाद
  • वीएचपी ने गुजरात में दी है धमकी

स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी एक बार फिर सुर्खियों में आए हैं. अक्टूबर के पहले हफ्ते में मुनव्वर के गुजरात के अलग-अलग शहरों में शो हैं, लेकिन विश्व हिन्दू परिषद ने अब इसका विरोध किया है.

विश्व हिन्दू परिषद के ज्वलंत मेहता ने चेतावनी दी है कि हिन्दू धर्म का अपमान करने वाले मुनव्वर फारूकी का गुजरात में कहीं पर भी शो नहीं होने दिया जाएगा. 

वीएचपी की ओर से कहा गया कि इस शो का आयोजन करने वाले, शो में जाने वाले शारीरिक-आर्थिक नुकसान के लिए तैयार रहें, अन्यथा शो को तुरंत रद्द कर दें. 

मुनव्वर फारूकी को एक अक्टूबर में सूरत, दो अक्टूबर को अहमदाबाद, तीन अक्टूबर को वडोदरा में अपना शो करना है, इसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर दी थी. 


गौरतलब है कि इसी साल मध्य प्रदेश में एक शो के दौरान की गई टिप्पणी के बाद मुनव्वर फारूकी को गिरफ्तार किया गया था. मुनव्वर पर आरोप था कि उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया है. अंत में सुप्रीम कोर्ट से मुनव्वर फारूकी को राहत मिली थी. 

 


 

 

Advertisement
Advertisement