scorecardresearch
 

गुजरात के सरकारी स्कूल में छत का प्लास्टर गिरा, 7 छात्र घायल, सिर पर लगे टांके

गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में एक सरकारी प्राथमिक स्कूल में गुरुवार दोपहर छत का प्लास्टर गिरने से कई छात्र घायल हो गए जिनके बाद उनके सिर में डॉक्टर का टांका लगाना पड़ा. जानकारी के मुताबिक स्कूल में जब छात्र प्रार्थना कर रहे थे, तभी अचानक छत का एक हिस्सा टूटकर गिर गया, जिससे सात बच्चे घायल हो गए. घटना के तुरंत बाद सभी घायलों को एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया.

Advertisement
X
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में स्थित एक सरकारी प्राथमिक स्कूल में गुरुवार दोपहर छत का प्लास्टर गिरने से कक्षा 4 और 5 के सात छात्र घायल हो गए. अधिकारियों के अनुसार, यह घटना ऊना तालुका के वांसोज गांव के स्कूल में प्रार्थना सत्र के दौरान हुई.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल ने बताया कि स्कूल में जब छात्र प्रार्थना कर रहे थे, तभी अचानक छत का एक हिस्सा टूटकर गिर गया, जिससे सात बच्चे घायल हो गए. घटना के तुरंत बाद सभी घायलों को एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया.

अधिकारियों के अनुसार, घायलों में चार छात्रों को सिर पर टांके लगे, हालांकि किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई. सभी छात्रों की सीटी स्कैन जांच करवाई गई, लेकिन किसी भी आंतरिक चोट की पुष्टि नहीं हुई. प्राथमिक उपचार के बाद सभी बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

स्कूल के हेडमास्टर अरविंद सोलंकी ने बताया कि स्कूल भवन का निर्माण 2011 में हुआ था और वर्तमान में इसकी मरम्मत का कार्य चल रहा है. उन्होंने आशंका जताई कि पास के एक ब्लॉक में ड्रिलिंग कार्य के कारण प्लास्टर कमजोर होकर गिर सकता है.

Advertisement

सोलंकी के अनुसार, विद्यालय प्रबंधन समिति की शुक्रवार को बैठक होगी, जिसमें इस भवन के इस्तेमाल या इसे बंद करने को लेकर निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्कूल समुद्र के नजदीक स्थित होने के कारण भवन की लोहे की छड़ें जल्दी जंग खा जाती हैं, जिससे इमारत की संरचना कमजोर हो सकती है.


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement