scorecardresearch
 

संदेसरा ब्रदर्स केसः अहमद पटेल बोले- आज फिर खास गुजराती दोस्त के लोग आए

सोनिया गांधी के बेहद करीबी कहे जाने वाले अहमद पटेल ने कहा कि वो बहुत धीमी गति से सवाल पूछ रहे थे. हो सकता है कि वे अपने बॉस को बताना चाहते हों कि हमने अहमद पटेल से घंटों पूछताछ की है. फिलहाल मैं राजनीति के बारे में बात नहीं करना चाहता.

Advertisement
X
कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल (फाइल-पीटीआई)
कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल (फाइल-पीटीआई)

  • 'सभी सवालों के जवाब दिए, लेकिन वो बहुत धीमे थे'
  • पूछताछ करने के ​लिए ईडी की टीम पटेल के घर पहुंची
  • पूछताछ के पहले दिन ईडी के सामने पेश हुए थे पटेल
  • ED गुरुवार को उनके आवास पर फिर से पूछताछ करेगी

चर्चित संदेसरा ब्रदर्स केस में कांग्रेस के दिग्गज नेता और सोनिया गांधी के बेहद करीबी कहे जाने वाले अहमद पटेल से एक बार फिर पूछताछ हुई. पूछताछ के बाद अहमद पटेल ने मंगलवार को कहा कि आज एक बार फिर हमारे सबसे खास गुजराती दोस्तों के लोग मेरे पास आए और सवाल पूछे. दिल्ली स्थित उनके आवास पर लगभग 10 घंटे तक पूछताछ हुई.

पूछताछ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पटेल ने कहा, 'फिर हमारे सबसे खास गुजराती दोस्तों के लोग मेरे पास आए और सवाल पूछे. मैंने सभी सवालों के जवाब दिए, वे बहुत धीरे-धीरे सवाल पूछ रहे थे. सवाल नैरो गेज की गति से पूछे जा रहे थे.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'हो सकता है कि वे अपने बॉस को बताना चाहते हों कि हमने अहमद पटेल से घंटों पूछताछ की है. फिलहाल मैं राजनीति के बारे में बात नहीं करना चाहता. कानून का सम्मान करें, कानून अपना काम करेगा.'

सूत्रों के अनुसार, पूछताछ के दूसरे दिन, अहमद पटेल से मामले में गवाहों और संदिग्धों द्वारा दिए गए बयानों से सामना करवाया गया. पटेल से शनिवार को वित्तीय जांच एजेंसी की तीन सदस्यीय टीम ने 8 घंटे तक पूछताछ की थी. ईडी गुरुवार को उनके आवास पर फिर से पूछताछ करेगी.

आजतक को पता चला है कि अहमद पटेल से फरार आरोपी चेतन संदेसरा और नितिन संदेसरा के साथ उनके कथित संबंधों के बारे में भी पूछा गया.

शनिवार को, अहमद पटेल ने आरोप लगाया था कि आर्थिक, स्वास्थ्य और राष्ट्रीय सुरक्षा संकट का प्रबंधन करने में अपनी विफलता से ध्यान हटाने के लिए सरकार उन्हें और अन्य विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही है. अहमद पटेल गुजरात से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य हैं और पार्टी में कोषाध्यक्ष का पद संभालते हैं.

घर पर हुई पूछताछ

इससे पहले संदेसरा घोटाला मामले में कांग्रेस नेता अहमद पटेल से पूछताछ करने के ​लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम उनके घर पहुंची. ईडी ने अहमद पटेल से चेतन संदेसरा के बारे में पूछताछ की, जो उनके बेटे फैजल पटेल और दामाद इरफान सिद्दीकी का करीबी बताया जाता है.

Advertisement

पूछताछ के पहले दिन अहमद पटेल, ईडी के सामने पेश हुए थे. हालांकि, यह पेशी उनके घर पर ही हुई थी. ईडी के अधिकारी अहमद पटेल के जवाब से संतुष्ट नहीं दिखे थे. अब ईडी के अधिकारी संदेसरा केस के गवाहों और कुछ संदिग्धों के बयान के आधार पर अहमद पटेल से पूछताछ की.

क्या है संदेसरा घोटाला

जानकारी के मुताबिक, संदेसरा घोटाला, पीएनबी घोटाले से भी बड़ा है. स्टर्लिंग बॉयोटेक कंपनी लिमिटेड और संदेसरा ग्रुप के तीनों प्रमोटर्स (नितिन संदेसरा, चेतन संदेसरा और दीप्ति संदेसरा) ने पहले तो फर्जी कंपनियां बनाईं फिर कई बैंकों को करीब 14,500 करोड़ रुपये का चूना लगाया.

इसे भी पढ़ें --- संदेसरा केस: पूछताछ के लिए अहमद पटेल के घर पहुंचे ईडी अफस

पीएनबी की तरह ही स्टर्लिंग बॉयोटेक घोटाला बैंक लोन से जुड़ा है. स्टर्लिंग बायोटेक गुजरात की एक फार्मा कंपनी है. इस कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर नितिन संदेसरा हैं. नितिन के भाई चेतन कंपनी में ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर हैं जबकि परिवार की एक अन्य सदस्या दीप्ति संदेसरा का नाम भी इसमें शामिल है.

इन पर आरोप है कि संदेसरा ग्रुप के इन तीनों प्रमोटर्स (नितिन, चेतन और दीप्ति संदेसरा) ने पहले तो फर्जी कंपनियां बनाईं और उसके बाद कई बैंकों को करीब 14,500 करोड़ रुपये का चूना लगाया.

Advertisement

इसे भी पढ़ें --- क्या है संदेसरा ब्रदर्स से जुड़ा स्टर्लिंग घोटाला, अहमद पटेल तक पहुंची जिसकी आंच

मामला जब जांच तक पहुंचा तो संदेसरा बंधु फरार हो गए. संदेसरा बंधुओं समेत दीप्ति संदेसरा के बॉलीवुड सितारों से लेकर कई बड़े नेताओं से ताल्लुक रहे हैं.

अहमद पटेल से घर पर पूछताछ क्यों

संदेसरा ब्रदर्स केस में अहमद पटेल की पूछताछ उनके घर पर हो रही है. दरअसल, अहमद पटेल ने कहा था कि मेरी उम्र 60 के पार हो गई है. उन्होंने पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय जाने में असमर्थता व्यक्त की थी. इस कारण ईडी उनसे उनके घर पर ही पूछताछ कर रही है.

Advertisement
Advertisement