गुजरात के बनासकांठा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिले के वडगांव के एक सरकारी स्कूल में दूसरी कक्षा के बच्चे के मुंह में सरिया घुस गया.
ये हादसा तब हुआ जब बच्चा स्कूल की दीवार कूद रहा था. तभी उसका पैर फिसल गया और दीवार पर लगा नुकीला सरिया उसके मुंह के आर-पार हो गया.
बच्चे के मुंह से सरिया निकालना संभव नहीं था. ऐसे में सरिया ही काटकर उसे निकाला गया. बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाकर उसका ऑपरेशन किया गया और सरिया निकाला गया. आखिरकार बच्चे को बचा लिया गया.
इस घटना की तस्वीरें आपको विचलित कर सकती हैं इसलिए हम आपको नहीं दिखा रहे हैं.