गुजरात के राजकोट में एक बार फिर तेज रफ्तार ने एक निर्दोष की जान ले ली. देर रात क्रिस्टल मॉल के पास एक तेज रफ्तार BMW कार ने टू-व्हीलर को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार 20 साल के युवक अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद कार चालक की पहचान आत्मन पटेल के रूप में हुई है, जिसने घटना के बाद खुद थाने जाकर सरेंडर कर दिया.
पुलिस के मुताबिक, यह दर्दनाक हादसा शनिवार देर रात करीब 11 बजे हुआ, जब अभिषेक अपनी बाइक से घर लौट रहा था. उसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार BMW ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि अभिषेक सड़क पर गिरते ही गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि BMW की रफ्तार बेहद अधिक थी और टक्कर के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची तालुका पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और कार को कब्जे में लिया. पुलिस जांच में पता चला कि BMW चलाने वाला युवक आत्मन पटेल है, जो हादसे के बाद घबराकर खुद तालुका थाने पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. पुलिस ने उसके खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है.
राजकोट एसपी कार्यालय ने बताया कि कार को जब्त कर लिया गया है और उसके स्पीड रिकॉर्ड एवं ब्रेकिंग सिस्टम की भी जांच कराई जाएगी. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि हादसे के समय कार की रफ्तार 120 किमी प्रति घंटा से अधिक थी. इस हादसे ने राजकोट में फिर एक बार स्पीडिंग और लापरवाह ड्राइविंग के मुद्दे को सुर्खियों में ला दिया है. स्थानीय नागरिकों ने पुलिस से शहर में रात के समय तेज रफ्तार वाहनों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.