राजकोट शहर के भक्तिनगर थाना क्षेत्र में 70 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में एक प्रेमी जोड़े को हत्या और लूट के आरोप में गिरफ्तार किया है. वाल्केश्वर सोसायटी निवासी बरकतभाई लाखाणी की लाश दो दिन पहले उनके घर से मिली थी. घर से सोने के गहने और नकदी गायब थी. पुलिस ने शुरुआती जांच में लूट की आशंका जताई थी.
पुलिस ने मौके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो एक एक्टिवा पर सवार युवक-युवती नजर आए. इसके आधार पर जांच आगे बढ़ी और दोनों को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में स्नेहलबा और किशन नाम के इस प्रेमी जोड़े ने जुर्म कबूल किया.
70 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या के मामले दो गिरफ्तार
दोनों की नौकरी दो महीने पहले चली गई थी और आर्थिक तंगी के चलते उन्होंने लूट का प्लान बनाया. स्नेहलबा एक साल पहले एचडीएफसी बैंक में काम करती थी, जहां उसकी मुलाकात बरकतभाई से गोल्ड लोन के सिलसिले में हुई थी.
बरकतभाई को सोने के गहने पहनने का शौक था. यह बात स्नेहलबा को मालूम थी. इसी जानकारी का फायदा उठाकर दोनों उनके घर पहुंचे. पहले स्नेहलबा बातचीत में लगी रही, फिर किशन ने पीछे से चाकू से हमला कर दिया.
लूट के इरादे से बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट
दोनों ने हाथापाई के बाद मिलकर हत्या की और सोना व नकद लेकर फरार हो गए. पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से उन्हें पकड़ा और कोर्ट में पेश किया