लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह दोनों नेता अपने गढ़ गुजरात में सक्रिय हो गए है. गुजरात में बीजेपी इस बार भी 2014 लोकसभा चुनाव की तरह कांग्रेस का क्लीन स्वीप करने की तैयारी कर रही है.
तो वहीं राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली कामयाबी के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी सक्रिय हो गए हैं. इसी के तहत वह जल्द गुजरात का दौरा करने वाले हैं. यही नहीं, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी भी गुजरात का दौरा करने वाले हैं.
जानकारी के मुताबिक 13 और 14 जुलाई को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गुजरात दौरे पर आ रहे हैं. अमित शाह 14 जुलाई को अहमदाबाद में रथयात्रा करेंगे. यहां जगन्नाथ मंदिर में सुबह 4 बजे होने वाली मंगल आरती में शामिल होंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 20 और 21 जुलाई को गुजरात आ रहे हैं. पीएम मोदी फॉरेंसिक साइंस लैब और पंडित दीनदयाल यूनिवर्सिटी का दौरा करेंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव प्रचार के मकसद से 16 और 17 जुलाई को गुजरात आ रहे हैं. राहुल गांधी अपने इस दौरे के दौरान अहमदाबाद में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. इसके बाद सौराष्ट्र के भावनगर और अमरेली जाएंगे. यहां वह कांग्रेस के सभी विधायक ओर सभी नए जिलाध्यक्ष को मिलेंगे.
गौरतलब है कि गुजरात कांग्रेस के दिग्गज नेता कुंवरजी बावलिया हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए. बीजेपी से जुड़ने के साथ ही उन्हें मंत्री भी बना दिया गया. इसके अलावा कांग्रेस के कई अन्य नेता भी गुजरात के स्थानीय नेताओं से नाराज चल रहे हैं. वह भी कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने की प्लानिंग कर रहे हैं. ऐसे में राहुल गांधी का यह दौरा उन नाराज नेताओं को मनाने की कवायद भी है.