scorecardresearch
 

गुजरात की जमीन पर भारत-चीन की बात अहम, PM बनने के बाद गुजरात पहुंचे मोदी

प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार मंगलवार को गुजरात पहुंचे. अहमदाबाद में एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल के साथ बीजेपी के तमाम नेताओं ने उनकी अगवानी की.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार मंगलवार को गुजरात पहुंचे. अहमदाबाद में एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल के साथ बीजेपी के तमाम नेताओं ने उनकी अगवानी की. प्रधानमंत्री यहां चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मेजबानी करेंगे. जिनपिंग 17 सितंबर की दोपहर अहमदाबाद पहुंचेंगे.

अहमदाबाद में स्वागत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि जनता का प्रेम मुझे नई शक्ति देता है. गुजरात की धरती पर भारत-चीन की बात होना गौरव की बात है. अपने पुराने साथियों का धन्यवाद करते हुए मोदी ने कहा कि 125 करोड़ देशवासियों के साथ मिलकर देश का भाग्य बदलेंगे.

मोदी ने अपने मुख्यमंत्री काल के अनुभव को श्रेय देते हुए कहा कि गुजरात सरकार चलाने के अनुभव से ही प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी संभाल पा रहा हूं.

Advertisement
Advertisement