scorecardresearch
 

PM मोदी का गुजरात बीजेपी को संदेश- मिशन 150 के लिए पूरी तरह लग जाएं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को अफ्रीकन डेवलपमेंट बैंक के एजीएम में शमिल होने के लिए अहमदाबाद पहुंचे थे. लेकिन उन्होंने अपने प्रोग्राम को बदल कर गुजरात में इसी साल होने वाले चुनाव की तैयारी के लिए CM विजय रुपानी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल के साथ गांधीनगर राजभवन में खास बातचीत की.

Advertisement
X
गुजरात के सीएम ने पीएम मोदी का किया स्वागत
गुजरात के सीएम ने पीएम मोदी का किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को अफ्रीकन डेवलपमेंट बैंक के एजीएम में शमिल होने के लिए अहमदाबाद पहुंचे थे. लेकिन उन्होंने अपने प्रोग्राम को बदल कर गुजरात में इसी साल होने वाले चुनाव की तैयारी के लिए CM विजय रुपानी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल के साथ गांधीनगर राजभवन में खास बातचीत की.

प्रधानमंत्री, सीएम और डिप्टी सीएम के बीच करीबन 1 घंटे तक चली इस बातचीत में गुजरात में इस साल होने वाले चुनाव में बीजेपी के लिए क्या-क्या चुनौतियां है, इस पर भी चर्चा की गई.

सूत्रों की मानें तो इस बैठक में प्रधानमंत्री ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी और डिप्टी मुख्यमंत्री नितिन पटेल को कहा कि अगर 150 के लक्ष्य को हासिल करना है तो ज्यादा से ज्यादा लोगो के बीच रहना चाहिए.

प्रधानमंत्री ने इस पर भी चर्चा की कि बीजेपी से नाराज पाटीदारों को कैसे मनाया जाए और अगर नही मानते हैं तो क्या रणनीति अपनाई जाए. इसके बारे में भी चर्चा है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में किसे टिकट देना है. साथ ही 20 साल कि एंटी इन्कमबन्सी के चलते चुनाव में किस तरह से कांग्रेस का मुकाबला किया जाए इस पर भी चर्चा की.

Advertisement

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री का यह 10 महीने में 11वां दौरा था. प्रधानमंत्री मोदी अपने गृह राज्य गुजरात में जब आते हैं तो वहां रात में ठहरने की कोश‍िश जरूर करते हैं. उनकी यह कोशि‍श रहती है कि गुजरात में बीजेपी के संगठन को लेकर नेताओ में जो मनमुटाव है उसे जल्द से जल्द खत्म किया जाए. कांग्रेस की नजर खासतौर पर गुजरात पर है जहां के हालात उसे काफी मुफीद नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement