देश विरोधी गतिविधियों में शामिल अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने एक 72 साल के शख्स को गिरफ्तार किया है. शख्स पर आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी जानकारी पाकिस्तान को देने का आरोप लगा है. क्राइम ब्रांच ने बताया कि ये फर्जी वेबसाइट के जरिए लोगों के प्रूफ इकठ्ठे करता था.
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने बताया कि पाकिस्तानी जासूस अब्दुल वहाब शेरमहमंद केंद्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट जैसी ही फर्जी वेबसाइट www.ksboard.in & www.desw.in के जरिए लोगों के प्रूफ इकठ्ठे करता था. जिसके बाद वो रिटायर्ड या सरकारी अधिकारियों के नाम पर वाट्सएप मैसेज के जरिए वॉइस मैसेज भेजता था.
पाकिस्तान के खुफिया अधिकारी की मदद
जानकारी के मुताबिक, जासूस ने जो नंबर पाकिस्तान के खुफिया अधिकारी शफाकत जतोई तक पहुंचाई, वो इसी नंबर से वाट्सएप इस्तेमाल करता था. अब्दुल सभी सिम कार्ड का ओटीपी शफाकत को देता था, जिसके जरिए वो वाट्सएप एक्टिव रखकर पाकिस्तान को जानकारी भेजता था. आरोपी पिछले 4 साल से देश विरोधी गतिविधियां कर रहा था. अब तक कई सिम कार्ड के जरिए वाट्सएप एक्टिवेट हो चुके हैं, लेकिन उसके पास से कई सिम कार्ड मिले हैं, जिसकी जांच क्राइम ब्रांच कर रही है.
गुप्त सूचना के आधार पर किया गिरफ्तार
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आगे की पूछताछ कर रही है. आने वाले दिनों में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है. अहमदाबाद से पाकिस्तानी जासूस के पकड़े जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.