जनता से सीधे जुड़ने का प्रयास कहें या अपनी छवि बदलने की कोशिश, बीजेपी की ओर से आगामी आम चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारों की दौड़ में सबसे आगे चल रहे गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया की 11 प्रमुख वेबसाइटों पर न केवल मौजूद हैं बल्कि पूरी सक्रियता के साथ अपनी बात रख रहे हैं.
मोदी vs मोदी: भाई के राज में भ्रष्टाचार
दुनिया की सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर लोकप्रियता के मामले में नरेंद्र मोदी , पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि जैसे चर्चित नेताओं को पीछे छोड़ते हुये पहले स्थान पर पहुंच गये हैं.
फेसबुक पर उनके आधिकारिक पेज को 14,90,818 लोगों ने ‘लाइक’ किया है जबकि 1,25,629 लोग उनके बारे में चर्चा कर रहे हैं. मोदी ने पांच मई, 2009 को फेसबुक की दुनिया में कदम रखा था. जनता से जुड़ने के लिये मोदी अपने फेसबुक पेज का जोरदार इस्तेमाल करते हैं. इस पेज पर मोदी की फोटो और वीडियो तथा उनके विचार देखे और पढ़े जा सकते हैं.
#pappu राहुल से आगे निकला #feku मोदी
उल्लेखनीय है कि आईआरआईएस ज्ञान फाउंडेशन और भारतीय इंटरनेट एवं मोबाइल संघ द्वारा हाल ही में कराये गये एक अध्ययन में कहा गया है कि अगले आम चुनाव में सोशल मीडिया लोकसभा की 543 में से 160 सीटों को प्रभावित कर सकता है.
अध्ययन में कहा गया है कि इनमें से महाराष्ट्र से सबसे अधिक फेसबुक के प्रभाव वाली 21 सीटें और गुजरात से 17 सीटें शामिल है. सबसे अधिक प्रभाव वाली सीट से आशय उन सीटों से है जहां पिछले लोकसभा चुनाव में विजयी उम्मीदवार के जीत का अंतर उस क्षेत्र विशेष में फेसबुक का प्रयोग करने वालों की संख्या से कम है अथवा जिन सीटों पर फेसबुक का प्रयोग करने वालों की संख्या कुल मतदाताओं की संख्या का 10 प्रतिशत है.
माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर भी नरेंद्र मोदी बेहद सक्रिय हैं जहां उनके 14,59,356 ‘फॉलोअर’ हैं और वह खुद 346 लोगों को ‘फॉलो’ करते हैं जिनमें कई नामचीन हस्तियां शामिल हैं. मोदी की सक्रियता का पता इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अब तक 2276 ट्वीट किया है.
मोदी की वेबसाइट ‘नरेंद्रमोदीडॉटइन’ पूरी तरह से चुनावी रंग में रंगी नजर आती है. इस वेबसाइट के पहले पेज पर उनका नया नारा ‘पहले भारत: इंडिया फर्स्ट’ लिखा नजर आता है. साथ ही इस पर लिखा है ‘दल से पहले देश है’. मोदी की वेबसाइट तीन भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी और गुजराती में है.
दुनियाभर की वेबसाइटों की रैंकिंग करने वाली चर्चित वेबसाइट ‘अलेक्सा डॉट कॉम’ के मुताबिक विश्व स्तर पर नरेंद्र मोदी की वेबसाइट का रैंक 17,681 हैं जबकि भारत में इसकी रैंक 1338 है. अलेक्सा के मुताबिक नरेंद्र मोदी की वेबसाइट सबसे अधिक अमेरिका में देखी जाती है और इसके बाद ब्रिटेन तथा नीदरलैंड का नंबर आता है.
नरेंद्र मोदी गूगल की चर्चित सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ‘गूगल प्लस’ पर भी मौजूद हैं जहां उन्हें 5,01,864 लोगों ने अपने ‘सर्कल’ में शामिल कर रखा है. ‘गूगल प्लस’ पर मोदी ने श्रीराम कॉलेज ऑफ कामर्स में छात्रों के साथ खींची गई अपनी फोटो लगा रखी है.
गुजरात के मुख्यमंत्री का वीडियो शेयरिंग वेबसाइट यूट्यूब पर अपना एक चैनल है जिसको 36,177 लोगों ने ‘सब्सक्राइब’ कर रखा है. मोदी से जुड़े वीडियो को अब तक 61,56,676 बार देखा गया है. यूट्यूब के इस चैनल पर मोदी के भाषणों को देखा जा सकता है.
इसके अलावा नरेंद्र मोदी फोटो शेयरिंग वेबसाइट ‘पिंटरेस्ट’, ‘फ्लिकर’, ‘टंबलर’ तथा ‘स्टंबलअपॉन’ जैसी भारत में कम लेकिन विदेशों में ज्यादा प्रचलित वेबसाइटों पर भी दमदार तरीके से अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. यही नहीं उनके नाम से एंड्रॉयड और आईफोन इस्तेमाल करने वालों के लिये आधिकारिक एप्लीकेशन भी बनाया गया है.