scorecardresearch
 

बेटी को नहाते देख रहा था पड़ोसी, मां ने किया विरोध तो कर दी 3 लोगों की हत्या

आरोपी उस लड़की को तब देख रहा था जब वह नहा रही थी. जैसे ही लड़की की दादी ने यह सब देखा तो विरोध किया और आरोपी को डांट दिया. इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (File Photo)
सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

  • पड़ोसी की बेटी को नहाते हुए देख रहा था शख्स
  • तीन महिलाओं की धारदार चाकू से कर दी हत्या

गुजरात के अहमदाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया जहां अपने घर में नहा रही एक लड़की को देख रहे एक शख्स को जब लड़की की दादी ने रोका तो विवाद इतना बढ़ गया कि उसने तीन लोगों की हत्या कर दी.

दरअसल, यह मामला अहमदाबाद के धोलका के वासणा गांव का है, यहां बीती रविवार को एक साथ 3 महिला यानी सास, बहू और उसकी बेटी की हत्या कर दी गई. तेज धार वाले चाकू से हत्या करने के बाद आरोपी वहां से भाग निकला.

सूचना मिलते ही जब पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की तो पता चला कि पड़ोस का रहने वाला विजय पटेल इस मामले का मुख्य आरोपी है. आखिरकार पुलिस ने जब विजय पटेल को गिरफ्तार किया तो पूरे मामले का खुलासा हुआ और उसने खुद अपना जुर्म स्वीकार कर लिया.

Advertisement

इसे पढ़ें- मर्डर, सुसाइड या तंत्र-मंत्र...क्या है 11 पाक शरणार्थियाें की मौत का राज

आरोपी विजय उस लड़की को तब देख रहा था जब वह नहा रही थी. जैसे ही लड़की की दादी ने यह सब देखा तो उसने इसका विरोध किया और विजय पटेल को डांट दिया. इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया. विवाद इतना बढ़ गया कि विजय ने चाकू निकाल लिया.

गुस्से में विजय ने उसी वक्त ही लड़की, उसकी दादी और उसकी मां की हत्या कर दी. इसके अलावा एक अन्य लड़की घायल भी हो गई. फिलहाल विजय पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसने अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया है. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement